Gang rape के बाद वी डी ओ बनाकर बताने पर वायरल करने की दी धमकी

[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

मऊ। जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गांव के पांच युवकों पर हैवानियत करने का आरोप है। घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है। आरोपियों ने Gang rape को उस समय अंजाम दिया जब किशोरी घर से अकेले शौच के लिए निकली थी। घटना का वीडियो भी आरोपियों ने बनाया और किसी को घटना के बारे में बताने पर वायरल करने की धमकी दी। पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

जाने क्या है पूरा मामला
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसका परिवार मंगलवार की देर रात भोजन करने के बाद सो गया था। इस बीच देर रात करीब नौ बजे उसकी 14 वर्षीय पुत्री शौच के लिए अकेले ही अपने घर से निकली। आरोप है कि गांव के पांच लोगों ने किशोरी को अकेला देख उसका अपरहण कर लिया और कुछ दूरी पर ले जाकर उसके साथ हैवानियत की। आरोप लगाया कि आरोपियों ने वीडियो बनाने के साथ धमकी दी कि परिवार वालों को घटना के बारे में बताया तो सभी को मार देंगे। किसी तरह घर पहुंची किशोरी ने घरवालों से आपबीती बताई।

पिता की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस
मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर सीओ मुहम्मदाबाद गोहना डॉ. अजय विक्रम सिंह, एसओ रानीपुर जगदीश विश्वकर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजने के साथ मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। घटना के संबंध में सीओ ने बताया कि मामला संज्ञान में है, तहरीर मिली है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

[smartslider3 slider=”4″]