प्रथम पुरस्कार ₹8000 द्वितीय पुरस्कार ₹5000 तृतीय पुरस्कार 3000 एवं 2000 के सांत्वना पुरस्कार
खबरी पोस्ट नेशनल नेटवर्क
चकिया,चंदौली।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया में चंदौली जनपद में असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों यथा मिस्त्री, मजदूर, कारपेंटर, किसान, मोटर मिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री, इलेक्ट्रिक मिस्त्री, प्लंबर, सामान्य विद्यार्थी, देसी औषधी द्वारा गंभीर रोगों का इलाज करने वाले जनपद के सभी नव प्रवर्तकों के नव प्रवर्तन प्रदर्श निर्माण एवं सम्मान हेतु जनपद स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया के प्रांगण में 25 दिसंबर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से प्रारंभ होगा।
जिलाधिकारी ने प्रतिभाग करने का सभी अधिकारियों को दिया निर्देश
जिला विज्ञान क्लब के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक चन्दौली ने आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में जनपद के सभी खंड विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, निदेशक कृषि विज्ञान केंद्र, महाप्रबंधक उद्योग, जिला प्रोवेशन अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी, समन्वयक कौशल विकास मिशन, समन्वयक नेहरू युवा केंद्र, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य , जिला उद्यान अधिकारी, सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को पत्र जारी कर जनपद के तृणमूल नव प्रवर्तकों को चिन्हित कर उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का निर्देश दिया है।
चयनित नव प्रवर्तकों को पुरस्कार एव सम्मान की व्यवस्था -समन्वयक डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह
जिला विज्ञान क्लब चंदौली के समन्वयक डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया है कि विभाग की ओर से आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में चयनित नव प्रवर्तकों को पुरस्कार एव सम्मान की व्यवस्था की गई है। प्रथम पुरस्कार ₹8000 द्वितीय पुरस्कार ₹5000 तृतीय पुरस्कार 3000 एवं 2000 के सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे श्रेष्ठ नव प्रवर्तकों के नव प्रवर्तन को विभाग द्वारा पेटेंट भी कराया जाएगा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के अंतर्गत कार्यरत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के मार्गदर्शन में कार्यरत जिला विज्ञान क्लब चंदौली द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।