WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow
  • सभी औपचारिकताएं पूरी प्लांट अप्रैल से हो जाएगा शुरू

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ।वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी अशोक लीलैंड का लखनऊ स्थित प्लांट अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। जमीन आवंटन की प्रक्रिया दो हफ्ते में पूरी हो जाएगी। इसी के साथ स्कूटर्स इंडिया की जमीन से यूपी से पहले ई-बस का उत्पादन शुरू हो जाएगा।

अशोक लीलैंड ने पहली बार यूपी में रखा कदम

अशोक लीलैंड ने पहली बार यूपी में कदम रखा है। रिकॉर्ड समय में एमओयू के बाद कंपनी को लखनऊ और प्रयागराज में भूखंड दिखाए गए थे। पहले कंपनी ने प्रयागराज में रुचि दिखाई क्योंकि वहां जमीन की उपलब्धता के साथ-साथ अन्य फायदे भी दिख रहे थे। लेकिन वाहन बनाने के लिए सहयोगी इकाइयों की संख्या नगण्य होने की वजह से लखनऊ ने बाजी मार ली।

ई-बसों का निर्माण अप्रैल से हो जाएगा शुरू‚संयंत्र की क्षमता सालाना 2500 बसों की

 लखनऊ में टाटा मोटर्स की यूनिट पहले से ही है। वहीं, कानपुर में ऑटोमोबाइल सेक्टर की करीब 1500 इकाइयां पहले से ही मौजूद हैं। इसलिए स्कूटर इंडिया की जमीन पर मुहर लगी, जहां से ई-बसों का निर्माण अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इस निर्माण संयंत्र की क्षमता सालाना 2500 बसों की होगी। पहले चरण में कंपनी 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow