WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

माता व पिता की स्मृति में प्रदीप वस्त्रालय की तरफ से किया गया वस्त्र दान

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। चिर प्रसिद्ध दक्षिण मुखी कोईलरवा हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को एक सौ से अधिक गरीब निराश्रित अपंग जरूरत मंदो को चकिया नगर के प्रतिष्ठित ब्यवसायी स्व० धर्मपाल प्रसाद गुप्ता व उनकी पत्नी स्व० विद्या देबी गुप्ता की स्मृति में गरम कम्बल का वितरण प्रदीप वस्त्रालय के प्रोपराइटर उनके बेटे प्रदीप गुप्ता व मनोज गुप्ता द्वारा किया गया।

परिवार के बड़े बुजुर्गों की स्मृति में हर वर्ष गरीबों को करते है वस्त्र दान– मनोज

आयोजक प्रदीप गुप्ता व मनोज गुप्ता ने बताया कि परिवार के बड़े बुजुर्गों की स्मृति में हर वर्ष गरीबों को कडा़के की सर्द गलन शीतलहर में गरम कंबल का वितरण किया जाता है। इसके पहले नए वर्ष की शुरुआत में पहली जनवरी को चकिया के सामुदायिक भवन में भी 1400 कंबल वितरित किए गए थे।

नर सेवा नारायण सेवा के समान – महंत श्री राम दास त्यागी

महंत श्री राम दास त्यागी ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के समान है।हर सक्षम हाथों को गरीबों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

जरूरत मंदो को गरम कंबल मुहैया कराया जाना बहुत ही पुनीत कार्य – के०सी०श्रीवास्तव एड०

आदर्श जन चेतना समिति के डाइरेक्टर कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि जाड़े के दिनो में जरूरत मंदो को गरम कंबल मुहैया कराया जाना बहुत ही पुनीत कार्य है।

गरीबों को गरम कंबल प्रदान करके राहत की अनुभूति होने पर मिलती है दुआएं – शीतला प्रसाद राय

वरिष्ठ पत्रकार शीतला प्रसाद राय ने बताया कि कडा़के की पड़ रही ठंड गलन व शीतलहर में गरीबों को गरम कंबल प्रदान करके राहत की अनुभूति होने पर दुआएं मिलती है।

जरूरत मंदो की सेवा व लाभ पहुंचाने से मन को काफी शांति एवं सुखद जीवन की अनुभूति – प्रधान अरविन्द गुप्ता

ग्राम प्रधान अरविंद गुप्ता ने कहा कि जरूरत मंदो की सेवा व लाभ पहुंचाने से मन को काफी शांति एवं सुखद जीवन की अनुभूति होती है।
इस अवसर पर फूलचंद पाल शिवरतन गुप्ता, कल्लू प्रसाद जायसवाल , बृजेश केशरी,कमलेश गुप्ता, प्रेमचंद, उमेश ,राजन, राजकिशोर ,आशु गुप्ता, ईत्यादि लोग मौजूद रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow