Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। पूज्य पिता के स्मरण व उनके मार्गदर्शन में पिछले आठ वर्षों के क्रम में आज अपने गाँव लालपुर में ठण्ड/शीत को देखते हुए निःशुल्क कंबल शाल वितरण किया गया।

इस दौरान द्विवेदी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के MD सुरेंद्र द्विवेदी ने कहा कि – परिवार के बड़े बुजुर्गों की स्मृति में हर वर्ष गरीबों को कडा़के की सर्द गलन शीतलहर में गरम कंबल का वितरण किया जाता है। जो आज से आठ वर्ष पूर्व से लगातार अनवरत रूप से किया जा रहा है। जो वर्ष की शुरुआत में जनवरी माह के मकरसंक्रान्ति की पूर्व संध्या पर दिया जा रहा है आज 400 लोगो को गर्म वस्त्र देने से दिल को काफी सुकून मिला।

नर सेवा ही नारायण सेवा –AMD रोशन द्विवेदी

द्विवेदी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के AMD रोशन द्विवेदी ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के समान है।हर सक्षम हाथों को गरीबों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।जाड़े के दिनो में जरूरत मंदो को गरम कंबल मुहैया कराया जाना बहुत ही पुनीत कार्य है। बताया कि कडा़के की पड़ रही ठंड गलन व शीतलहर में गरीबों को गरम कंबल प्रदान करके राहत की अनुभूति होने पर दुआएं मिलती है।

इस दौरान विवेक द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी, डा० साधना द्विवेदी व सहयोगी ख़ुशी द्विवेदी , कुंदन यादव, गुड्डू विस्वकर्मा ,रिंकु ,सुनीता,श्यामूल खा,रामशंकर,विशाल,कन्हैया,बशिष्ठ,इत्यादि लोग मौजूद रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow