स्टेशन के यात्री हाल में न ही हीटर की व्यवस्था नहीं बाहर में रैन बसेरा
अमरेन्द्र सिंह की रिर्पोट
उत्तर भारत में घने कोहरे और ठंड के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। कोहरे का असर रेलवे की रफ्तार पर भी नजर आ रहा है। कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो अभी उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक घना कोहरा रहेगा। ऐसे में दिल्ली और गोरखपुर से मुजफ्फरपुर तक जाने वाली सभी ट्रेनें लगभग लेट चल रही है।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर‚चन्दौली। ठंड और कोहरे के कारण विभिन्न ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है, रविवार को भी राजधानी और दुरंतो जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी आठ से दस घंटे की देरी से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंची। स्टेशन के यात्री हाल में हीटर की व्यवस्था नहीं की गई है और नही बाहर में रैन बसेरा बनाया गया है। ऐसे में यात्रियों को सर्द हवाओं के बीच ठंड में ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रेनों की लेट लतीफी से सबसे अधिक परेशानी दूर दराज से ट्रेन पकड़ने वालों को हो रही है।
ठंड और कोहरे के कारण अप प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस रही निरस्त साथ में सभी ट्रेने लेट लतीफी की रही शिकार
ट्रेनों की टाइमिंग बताने वाली एप पहले तो ट्रेनों के आने का समय सही दिखा रही है। बाद में आधा आधा घंटे की देरी बढ़ती जा रही है। इस तरह यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। रविवार को अप की ओर जाने वाली सिकंदराबाद दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, दानापुर एसएमवीटी बेंगलुरू स्पेशल फेयर सवा घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल दस घंटे लेट रही। इसी तरह भुवनेश्वर नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस दो घंटे, गया आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस चार घंटे, सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल फेयर गंगा पुष्कर स्पेशल नौ घंटे देर से आई। इसी तरह डाउन की ओर जाने वाली गया गरीब रथ एक्सप्रेस साढ़े 11 घंटे, मगध एक्सप्रेस नौ घंटे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दस घंटे लेट रही। वहीं कोटा पटना एक्सप्रेस सवा चार घंटे, पंजाब मेल सवा तीन घंटे, जोधपुर एक्सप्रेस चार घंटे, नेताजी एक्सप्रेस पौने पांच घंटे विलंबित रही। फरक्का साढ़े सात घंटे, बारमेड़ हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस पांच घंटे लेट रही। वहीं दून एक्सप्रेस आठ घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस ढाई घंटे, गंगा सतलज एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, एसएमवीटी बेंगलुरू दानापुर स्पेशल फेयर साढ़े 11 घंटे, महाबोधि एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी से चली। वहीं ठंड और कोहरे के कारण अप प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस निरस्त रही।