Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

हम रहे न रहे लेकिन यह पुनित कार्य निरन्तर जारी रहेगा – कृष्ण कुमार गुप्ता

डीडीयू नगर से आफताब आलम

पीडीडीयू नगर‚ चन्दौली। श्री श्री सूर्य देव मंदिर मानसरोवर तालाब मुगलसराय में लॉकडाउन से प्रत्येक शनिवार को खिचड़ी वितरण का कार्य जारी है। दिनांक 03-02-2024 शनिवार को श्री श्री सूर्य देव मन्दिर मानसरोवार तालाब के संस्थापक कृष्ण कुमार गुप्ता ने खिचड़ी वितरण के दौरान कहा कि हम रहे न रहे लेकिन यह पुनित कार्य निरन्तर जारी रहेगा। उन्होने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि जो खिचड़ी वितरण का शुभारंभ कर रहे है वे लोग सहयोगी सदस्य ही हो यह तो ऐतिहासिक और पुनित कार्य है जिसमें कभी रुकावट नहीं आनी चाहिए लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

खिचड़ी वितरण का शुभारंभ करने के लिए लोगों को किया जाता है आमंत्रित

हम रहे या ना रहे हमारे सदस्य रहे या ना रहे लेकिन खिचड़ी वितरण कभी भी बंद नहीं होना चाहिए क्योंकि इसका लाभ उन लोगों तक पहुचता है गरीब शोषित मजदूर और जो बोल भी नहीं पाते हैं हमलोगों ने संकल्प लिया है। प्रत्येक शनिवार खिचड़ी वितरण का शुभारंभ करने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जाता है ताकि यह ऐतिहासिक कार्य हमेशा-हमेशा के लिए चलाता रहे जो समाज में गरीब मजलूम शोषित सभी के हित में है। आज हमारे संस्था के संरक्षक श्री श्याम कृष्ण जी के हाथों खिचड़ी वितरण का शुभारंभ किया गया कार्यकर्ताओं ने उनका धन्यवाद आभार प्रकट किया। इस दौरान कृष्ण कुमार गुप्ता,श्री श्याम कृष्ण,अनील यादव,पवन शर्मा,विनोद कुमार,कद्दे चौहान आदित्य चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow