- सांसद खेल एवं साँस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता का कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
बबुरी ‚चंदौली। सांसद खेल एवं साँस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का रविवार को ब्लॉक बबुरी के अशोक इंटर कालेज मे जिला प्रशासन द्वारा आयोजन किया गया। चंदौली सांसद खेल एवं साँस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता का उद्घाटन डा महेंद्र नाथ पांडेय, सांसद चंदौली एवं भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के कर कमलो द्वारा किया गया।
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबॉल एवं कबड्डी महिला/ पुरुष वर्ग के खिलाडियों ने किया प्रतिभाग
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबॉल एवं कबड्डी महिला/ पुरुष वर्ग के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को डा महेंद्र नाथ पांडेय, सांसद चंदौली एवं भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रैक सूट पुरस्कार के रूप में वितरण किया गया।
कबड्डी विजेता टीम चंदौली व उपविजेता टीम बरिया, पुरूष वर्ग कबड्डी विजेता टीम बिसौरी व उपविजेता टीम बसुरी, महिला वॉलीबाल विजेता टीम MTIC व उपविजेता टीम जसूरी, कुश्ती मे महिला व पुरूष एवं 100, 200, 400 व 800 मी दौड़ मे प्रथम स्थान क्रमशः खुशी सिंह, रवीना, सुमन तिवारी व सुमन तथा पुरूष वर्ग 100, 200, 400 व 800 मी दौड़ मे प्रथम स्थान सुनील कुमार, सत्य दिप, अमर दिप ने स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता मे पूर्व जिलाध्यक्ष भा.ज.पा. सुरेंद्र नाथ सिंह, जिला महामंत्री भा.ज.पा. जितेंद्र पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी डा०सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर एवं बी.डी.ओ उपस्थित रहे।