विजयडीह गांव में शनिवार को हुए भूमि संबंधी विवाद के दौरान मौके पर खड़ी कार का टायर पंचर किए जाने का फोटो पुलिस को मिला है।जिसकी भी जांच की जा रही है-कृष्ण मुरारी शर्मा सी ओ नक्सल नौगढ
विजयडीह गांव में अंबेडकर प्रतिमा रखकर भूमि पर जबरीयन कब्जा करने को लेकर हुए विवाद में शामिल और लोगों को किया जा रहा है चिन्हित
तरुण मित्र न्यूज़
नौगढ, चंदौली।चकरघट्टा थाना क्षेत्र के विजयडीह गांव में दो दिनों पूर्व अंबेडकर प्रतिमा रखकर भूमि कब्जा करने का प्रयास मे हुए विवाद को लेकर पुलिस ने एक पक्ष के 15 व दूसरे पक्ष के 02 लोगों के विरुद्ध शांति भंग की आशंका संबंधी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया है।
अम्बेडकर प्रतिमा के मामले में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
जिनमें 03 लोगों को गिरफ्तार कर उपजिलाधिकारी न्यायालय में पेश किए जाने पर 01- 01 लाख की मुचलका पर सोमवार को छोड़ा गया।
नौगढ थाना क्षेत्र के बोझ गांव निवासी चन्द्रदेव विश्वकर्मा को स्वामित्व योजना अन्तर्गत घरौनी के रुप मे भूमि का आवंटन चकरघट्टा थाना क्षेत्र के विजयडीह गांव में राजस्व विभाग ने किया है।
अंबेडकर प्रतिमा रखकर भूमि पर जबरीयन कब्जा करने का कर रहे थे प्रयास
शनिवार को गांव के ही कई लोगों ने एकजुट होकर अंबेडकर प्रतिमा रखकर भूमि पर जबरीयन कब्जा करने का प्रयास किए जाने की सूचना पर अपनी चार पहिया वाहन से मौके पर पहुंचे भूमि स्वामी चन्द्रदेव विश्वकर्मा व उसकी पत्नी सीमा विश्वकर्मा को लाठी डंडे व लात घूंसों से मारपीट कर घायल करके कार का टायर भी पंचर कर दिया गया था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई मे 01 महिला सहित 04 लोगों पर किया था मुकदमा
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई मे शनिवार को ही आरोपी 01 महिला सहित 04 लोगों ऊषा देबी कमला प्रमोद व रमेश के विरुद्ध धारा 323 व 504 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करके घायल पति पत्नी को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ भेजवाई थी।
धरना प्रदर्शन कर मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
रविवार को अंबेडकर प्रतिमा को तोड़े जाने का आरोप लगाकर आजाद समाज पार्टी के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन कर मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपा गया था।मौके पर पी ए सी के जवानों की कड़ी निगरानी ड्यूटी लगाई गई है।
उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि विजयडीह गांव में कायम भूमि संबंधी विवाद की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश पुलिस चौकी इंचार्ज मझगावां व गांव के लेखपाल को दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि एक पक्ष से 15 व दूसरे पक्ष के 02 लोगों के विरुद्ध शांति भंग करने की आशंका मे कार्रवाई की गई है।अन्य आरोपियों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
विवादित भूमि पर धारा 145 की कार्रवाई होने के लिए रिपोर्ट न्यायालय उपजिलाधिकारी मे प्रेषित की गई है।