BJP ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की राज्यसभा की खाली हुई सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. BJP ने यूपी से सात उम्मीदवार और उत्तराखंड से एक उम्मीदवार के नाम का एलान किया है. यूपी से BJP ने जिन्हें उम्मीदवार घोषित किया है, उनमें आर पीएन सिंह, डॉ सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, डॉ संगीता बलवंत और नवीन जैन हैं. वहीं BJP ने उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट को अपना प्रत्याशी बनाया है।
राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी BJP के सभी प्रत्याशी 14 फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे
BJP के घोषित सात में छह प्रत्याशी नये चेहरे
BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी से सात प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सात में से छह प्रत्याशी नए हैं जबकि सुधांशु त्रिवेदी को एक बार फिर मौका मिला है।
BJP ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य और यूपीए सरकार में मंत्री रहे व कांग्रेस छोड़कर BJP में आए आरपीएस सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
मुगलसराय से पूर्व विधायक साधना सिंह और मथुरा के पूर्व सांसद तेजवीर सिंह को भी BJP ने बनाया प्रत्याशी
BJP के आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन, गाजीपुर सदर की पूर्व विधायक संगीता बलवंत बिंद, मुगलसराय से पूर्व विधायक साधना सिंह और मथुरा के पूर्व सांसद तेजवीर सिंह को भी प्रत्याशी बनाया है।
यूपी विधानसभा में BJP के सदस्यों की संख्या देखते हुए भाजपा के सभी प्रत्याशियों का राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होना तय है।
BJP जातीय समीकरण साधने में रही सफल
BJP ने जातीय समीकरण साधने के लिए एक ब्राह्मण, एक वैश्य, एक ठाकुर और चार पिछड़े (कुर्मी, मौर्य, जाट व बिंद) को प्रत्याशी बनाया है।
नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दोनों उप मुख्यमंत्री, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सभी वरिष्ठ नेताओं का मौजूद रहना तय है।
आइएं देखते है राजनीति का गुणा गणित कैसे – कैसे बनेंगे समीकरण
यूपी की जिन 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है उसमें से अभी BJP के खाते में 9 सीट हैं तो वहीं एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में हैं. जहां बीजेपी से अशोक वाजपेयी, अनिल जैन, अनिल अग्रवाल, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, सुधांश त्रिवेदी, हरनाथ सिंह यादव और विजय पाल तोमर का कार्यकाल खत्म होगा तो वहीं सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन का कार्यकाल भी अप्रैल में खत्म होगा।
BJP की सात सीटों पर जीत मानी जा रही पक्की
राज्यसभा की इन 10 सीटों पर विधायकों के वोट से प्रत्याशियों की जीत तय होगी और जिसमें बीजेपी की सात सीटों पर जीत पक्की मानी जा रही है। इसके साथी ही एक सीट के लिए BJP को कसमकश करनी पड़ सकती है. जहां सपा दो सीट आसानी से जीत सकती है तो वहीं रालोद के विधायक खेल बिगाड़ सकते हैं। क्योंकि पहले रालोद-सपा का गठबंधन था, लेकिन अब सपा-रालोद की दरार की अटकलें राज्यसभा चुनाव को दिलचस्प बना सकती हैं. इसके साथ ही एनडीए के खेमे में पहले से ही विधायकों की संख्या 279 है, जिसमें बीजेपी के विधायकों की संख्या 254 है. इसके साथ ही बीजेपी के सहयोगी दलों में अपना दल के 13 विधायक, निषाद पार्टी के 6 विधायक और सुभासपा के 6 विधायक हैं और इस तरह इनकी संख्या 279 हो रही है।