WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

शेयर ट्रेडिंग से मोटी कमाई का लालच देकरअपने ही बनाए फर्जी एप में कराया निवेश‚मामला दर्ज

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

कानपुर। साइबर ठगों ने टाटा ग्रुप के पूर्व व जेके ग्रुप के वर्तमान अधिकारी को झांसे में लेकर उनके करीब 82 लाख रुपये हड़प लिए। दोनों को ही शेयर ट्रेडिंग से मोटी कमाई का लालच दिया और अपने ही बनाए फर्जी एप में निवेश करा दिया। जब दोनों ने पैसा निकालने का प्रयास किया, तो ठगी का पता चला। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले लालीपाप देकर कराया मुनाफा ‚फिर कर गया खेल

लखनपुर निवासी पीयूष मोहन श्रीवास्तव लंबे समय तक टाटा कम्यूनिकेशन में मैनेजर रहे हैं। पीयूष ने बताया कि कुछ समय पहले उनसे व्हाट्सएप के जरिये एक व्यक्ति ने संपर्क किया और शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने की टिप्स व ट्रेनिंग देने की बात कही। करीब 15 दिन ऑनलाइन ट्रेनिंग के बाद उनके पुराने ट्रेडिंग अकाउंट में निवेश टिप्स देकर मुनाफा भी कमवाया।

…टाटा के EX अधिकारी को हुआ साइबर ठगी का एहसास

फर्जी एप डाउनलोड करवाकर इंस्टीट्यूशनल अकाउंट में निवेश कराना शुरू किया और कई बार में करीब 31 लाख रुपये के शेयर खरीदवाए। उन्हें एप में मुनाफा घटता बढ़ता दिखता रहा और शुरुआत में कुछ रकम निकाली भी। इसलिए वह निश्चिंत रहे। पीयूष ने बताया कि उन्होंने जब बड़ी रकम निकालने का प्रयास किया तो नहीं निकली। तब उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ।

51 लाख रुपये की साइबर ठगी के शिकार हुए JK ग्रुप के मैनेजर

जेके ग्रुप में मैनेजर के पद पर कार्यरत पंकज मिश्रा से भी साइबर ठगों ने जीएसआईएन एप इंस्टॉल कराकर कई बार में करीब 51 लाख रुपये की साइबर ठगी कर दी। उन्हें भी ठगों ने व्हाट्सएप के जरिये संपर्क कर झांसा दिया। मोटे मुनाफे के लालच में आकर पंकज ने पत्नी व बच्चों के बैंक खातों से भी रकम लगा दी। साइबर क्राइम थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • अज्ञात नंबर से भेजे गए किसी लिंक को क्लिक न करें।
  • शेयर ट्रेडिंग में कोई भी यकीन से मुनाफा कमाने की गारंटी ले तो तत्काल सतर्क हो जाएं।
  • शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले निवेश कराने वाली कंपनी के बारे में जरूर पता करें।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी या ओटीपी शेयर न करें।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति के बताने या बहकाने पर कोई एप अपने फोन पर डाउनलोड न करें।
khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow