WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚चंदौली।कोठीघाट के समीप मंगलवार को कन्धरा नाला मे मछली मारते समय गहरे पानी में चले जाने से देवखत गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान रामसखी हरिजन उम्र 85 वर्ष की डूबकर मौत हो गई।

परिजनों ने विना पोस्टमार्टम कराएं कर दिया अंतिम संस्कार

जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव को पानी से निकाल कर घर ले आया गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस को शव सुपुर्द करने से इंकार कर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

रामसखी हरिजन देवखत के वर्ष1995 से 2000 तक रहे ग्राम प्रधान

मृतक रामसखी हरिजन ग्राम पंचायत देवखत के वर्ष1995 से 2000 तक ग्राम प्रधान रहे।
कन्धरा नाला के किनारे सिंचाई विभाग की भूमि में काफी दिनों से खेती बारी कर जीवन यापन कर रहे पूर्व ग्राम प्रधान अपनी पत्नी के साथ खेत में ही झोपड़ी बना कर रह रहे थे।

मछली पकड़ रहे पूर्व प्रधान रामसखी की गहरे पानी में चले जाने से हुई मौत

मंगलवार को कन्धरा नाला मे मछली पकड़ रहे पूर्व ग्राम प्रधान रामसखी की गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई।
काफी देर तक पति को अपनी झोपड़ी तक वापस नहीं आने पर पत्नी फूलवा देबी ने कन्धरा नाला मे नजदीक जाकर उतराया हुआ शव देखकर के चीखने चिल्लाने लगी।
जानकारी पाकर के मृतक के पुत्र रामप्रसाद व राम औतार व ग्रामीणों का हुजूम मौके पर पहुंच कर शव को गहरे पानी से बाहर निकाल कर देवखत गांव स्थित घर पर लाया।
जहां पर पहुंची नौगढ थाना पुलिस से कोई भी कार्रवाई नहीं करने की बात कहकर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक विमलेश मौर्य ने बताया कि मृतक रामसखी हरिजन के परिजनों ने थाने में कोई भी तहरीर नहीं दिया है।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow