🔰साइबर हेल्प लाइन 1930 ने किया कमाल, ठगों के खाते में किया प्रहार
🔰साइबर सुरक्षा हमारी आधुनिक, डिजिटल दुनिया का अनिवार्य पहलू है।
🔰खाते से उड़ाए 49,999/- रुपये साइबर सेल चन्दौली ने कराये वापस, पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली।आजकल फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है इसी क्रम में महेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राममूरत सिंह निवासी ग्राम बर्थरा खुर्द पोस्ट बर्थरा कला थाना-चन्दौली जनपद चन्दौली को फ्राडर द्वारा फोन पे के माध्यम से जरिये फोन काल कर बातो में भ्रमित करके 49,999/- रुपये फ्राड कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में भुक्तभोगी महेन्द्र सिंह द्वारा 30 जनवरी को फ्राड के सम्बन्ध में 1930 पर काल कर कंप्लेंट रजिस्टर कराया गया था जिसका एक्नोलेजमेंट न0 23101240002741 है ।
कम्पलेंड रजिस्टर के दो सप्ताह के अन्दर साइवर सेल ने पकडा फ्राड
पुलिस अधीक्षक के समक्ष लिखित प्रार्थना पत्र फ्राड होने के सम्बन्ध में दिया था । जिसके उपरान्त डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक व विनय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक व आशुतोष पुलिस उपाधीक्षक द्वारा साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य मय साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी महेन्द्र सिंह को कुल 49,999/-रु0 धनराशि वापस कराये गये।