- 296 छात्र छात्राओं को मिला स्मार्टफोन‚खिले चेहरे
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया ,चंदौली। बुधवार को स्थानीय सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधायक कैलाश खरवार एवं नगरपंचायत के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव जी के कर कमलों द्वारा 296 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम संपन्न किया गया।
विद्यार्थी इस स्मार्टफोन का उपयोग स्वयं की बेहतरी के लिए करें–विधायक
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय हम तकनीकी के प्रयोग द्वारा अनेक प्रकार के ज्ञान विज्ञान से परिचित हो सकते हैं। अतः आप सब विद्यार्थी इस स्मार्टफोन का उपयोग स्वयं की बेहतरी के लिए करें। विशिष्ट अतिथि गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी जीवनकाल अत्यन्त महत्त्वपूर्ण होता है, आपकी आज की मेहनत कल आपको सफलता की बुलंदियों तक पहुंचा सकती है। और आपकी इस तपस्या में आपका यह स्मार्टफोन रूपी शस्त्र आपका मजबूत साथी बनेगा।
पी जी कालेज अनवरत रूप से विद्यार्थियों की सृजन क्षमता एवं बौद्धिकता के संवर्धन में तत्पर– प्राचार्या प्राे०संगीता सिन्हा
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो संगीता सिन्हा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि महाविद्यालय अनवरत रूप से विद्यार्थियों की सृजन क्षमता एवं बौद्धिकता के संवर्धन में तत्पर है। इस हेतु आवश्यक सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने के क्रम में हम आज यह स्मार्टफोन जो आपको दे रहे हैं आप सभी उसका प्रयोग अपने ज्ञानवर्धन में करके स्वयं को सफल बना सकते हैं। इस कार्यक्रम का संयोजन नोडल अधिकारी डा सरवन कुमार यादव एवं संचालन रमाकांत गौड़ ने किया।
इनकी भी रही गरिमामई उपस्थिति
इस कार्यक्रम में डा कलावती, डा प्रियंका पटेल, डा मिथिलेश कुमार सिंह, श्री पवन कुमार सिंह, डा अमिता सिंह, डा संतोष कुमार यादव, डा शमशेर बहादुर, डा सुरेन्द्र कुमार सिंह, विश्व प्रकाश शुक्ल, डा अंकिता सती सहित कार्यालय से देवेन्द्र बहादुर , राणा प्रताप सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद, विपिन, श्याम जन्म सोनकर आदि उपस्थित रहे।