खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चोपन‚सोनभद्र।शनिवार को एक युवती का शव पाया गया। शव से दुर्गंध उठ रही थी और चेहरा भी क्षत-विक्षत था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया है। शव को शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। मौत के कारणों के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। जी हाँ हम बात कर रहे थे स्थानीय थाना अंतर्गत महुआंव कला गांव के जंगल में मिले शव की।
कीड़ों के काटने से चेहरा क्षत-विक्षत होने के कारण शिनाख्त नहीं
महुअरा झोरा जंगल की ओर से शनिवार की सुबह कुछ लोग पशु चराने गये थे। वहां पहाड़ियों के बीच एक युवती का शव दिखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त की कोशिश की। कीड़ों के काटने से चेहरा क्षत-विक्षत होने के कारण सफलता नहीं मिली। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया।
युवती की उम्र 21-22 के करीब‚पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राहुल पांडेय ने बताया कि युवती की उम्र करीब 20-21 वर्ष होने का अनुमान है। शव में कीड़े पड़ गए थे, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले उसकी मौत हुई है। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शरीर पर बाहर से कहीं चोट के निशान नहीं दिख रहे थे, ऐसे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। इस निर्मम हत्या को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं की बाजार गर्म था। चोपन पुलिस युवती की निर्मम हत्या के मामले को लेकर छानबीन में जुटे रहे।।