अवधेश द्विवेदी
- थाना चकिया व स्वाट की टीम को मिली सफलता
- अलग-अलग जगहो से की थाना चकिया पुलिस ने वाहनों की बरामदी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में, व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, बांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के सानिध्य में थाना चकिया से थानाध्यक्ष अतुल कुमार व स्वाट टीम की संयुक्त गठित टीम ने रविवार को उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक चकिया से चोरी गये मो.सा. UP61BA6239 की बरामदगी करते हुए अलग अलग जगहों से चोरी हुए कुल 10 अदद मोटरसाइकिलो की बरामदगी करने के साथ 04 अभियुक्तगण 1. राहुल यादव पुत्र जमुना यादव निवासी ग्राम पचफेड़िया थाना चकिया जनपद चन्दौली 2 मनीष यादव पुत्र रामबली यादव निवासी ग्राम पचफेड़िया थाना चकिया जनपद चन्दौली 3. पुनीत यादव उर्फ फिरगी पुत्र राजाराम निवासी पचफेड़िया थाना चकिया जनपद चन्दौली 4. महेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व० आशाराम निवासी ग्राम कोरउत थाना लोहता जनपद वाराणसी को गिरफतार किया।
कई जिलों में देते रहे चोरी की घटना को अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूसाखाड से गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक पूछताछ करने पर अभियुक्तगण बता रहे है कि हम लोग जनपद,जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर व चन्दौली तथा अन्य जनपदों से वाइक को चुराकर इकट्ठा करते है और छिपाकर रख देते है तथा ग्राहक की तलाश कर जब हम लोगों के पास ज्यादा मोटर साइकिल इकट्ठा हो जाती है तब चोरी की गई वाहन के नम्बर प्लेट को हटा देते है और बाद में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर खरीदने वाले को दो- दो चार- चार करके ले जाकर बिहार व अन्य जनपदों में बेच देते हैं तथा बाद में फर्जी कागज तैयार कराकर हम लोग ग्राहक को दे देते हैं। इससे जो भी पैसा प्राप्त होता है, हमलोग आपस मे बराबर बराबर बाँट लेते हैं। जिनसे पूछ ताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।