
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
कैमूर। अभी – अभी रविवार देर शाम एनएच-2 पर भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना मोहनिया थाना क्षेत्र में देवकली के समीप हुई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसे का मंजर यह था कि चारो तरफ त्राहिमाम मचा हुआ था। स्कार्पियों के परखच्चे उड गये थे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रहा स्कॉर्पियो जैसे ही देवकली गांव के समीप पहुंचा एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चला गया, जहां सामने से आ रही कंटेनर में टकरा गया। जिससे स्कॉर्पियो सवार सहित बाइक चालक मिलाकर कुल नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद एनएच-2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया जहां सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।वहीं, हादसे में एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है.
