अमरेन्द्र सिंह डी डी यू नगर
- ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन
- लाभार्थियों का 1,68,000 शादी आयोजन में खर्च
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर‚चंदौली। नियामताबाद ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन मंगलवार को किया गया।इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबू लाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरम्भ किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य व खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला मौजूद रहे।
विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ 26 जोड़ों का विवाह व दो मुस्लिम जोड़ो का कराया गया निकाह
ब्लाक परिसर में विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ 26 जोड़ों का विवाह व दो मुस्लिम जोड़ो का निकाह कराया गया।
ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब बेटियों की शादी का जिम्मा लेकर इसका बखूबी निर्वाह कर रही है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक कार्यक्रम में गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को काफी राहत मिली है।
लाभार्थियों को बैंक खाते में 35 हजार रुपया भेज कर सीधा लाभ पहुंचाया गया
खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 28 जोड़ो जिसमें 26 जोड़ों का विवाह व दो जोड़ों का निकाह कराया गया। लाभार्थियों को बैंक खाते में 35 हजार रुपया भेज कर सीधा लाभ पहुंचाया गया।दस हजार रूपए का उपहार भी दिया जा रहा है।शेष छ हजार रुपए प्रत्येक लोगों से काटकर व्यवस्था में लगाया गया।जो लोगों को गले के नीचे नहीं उतर रहा।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।