खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़‚चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जमसोत गांव मे 04 दिनों पूर्व 60 वर्षीय वृद्ध रामकृत की मौत होने पर शव का अंतिम संस्कार पट्टीदारों ने कर दिया।
जिसपर मृतक की सगी बहन लचिया देबी पत्नी नरायन निवासिनी बरवाडाड़ जनपद सोनभद्र ने संपत्ति का लाभ लेने के लिए सगे भाइयों व भतीजों पर हत्या किए जाने की आशंका जताकर के चकरघट्टा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिला है।
मृतक के नाम से 07 बीघा भूमि‚नही है कोई औलाद
मृतक के नाम से 07 बीघा खतौनी की भूमि है। जिसपर खेती बारी कर अपने पालतू पशुओं की देखभाल करता था।
जमसोत गांव निवासी लालता कांता व रामकृत सगे भाईयों में रामकृत का विवाह करीब 20 वर्ष पूर्व जनपद सोनभद्र के डूमरिया गांव में अमरावती के साथ हुआ था।जिसकी कुछ दिनों बाद बीमारी से मौत हो गई थी।
जिसको कोई भी औलाद नहीं होने से दोनों भाई बारी बारी से उसे अपने साथ रखकर भोजन पानी की सुविधा दे रहे थे।
03 वर्ष पूर्व सगे भाइयों ने भूमि को अपने नाम से न करने पर घर से भगा दिया
करीब 03 वर्ष पूर्व सगे भाइयों ने भूमि को अपने नाम से करने का काफी दबाव दिया। जिसपर सहमति नहीं बन पाने से उसको घर से भगा दिया गया।तभी से गांव के ही संजय खरवार के यहां रह रहा था।
बुढ़ापे में शादी रचाने की चर्चा के बाद मृतक का शव गांव मे ही अरहर के खेत में
बुढ़ापे में शादी रचाने की चर्चा के दौरान 24 फरवरी को रामकृत का शव गांव मे ही अरहर के खेत में मिला था। जिसका भाई भतीजों ने तत्काल अंतिम संस्कार कर दिया था।
मृतक की बहन लचिया देबी ने चकरघट्टा थाने में तहरीर देकर के आरोप लगाई है कि भतीजा संवरू व लालबरत ने 15 दिन पूर्व मुझसे बताया था कि रामकृत को शादी करने से मना कर दो वरना परिणाम ठीक नहीं होगा।
आशंका जताई है कि विवाह के कुछ दिन पहले ही भाई की हत्या की गई है।