डी डी यू नगर से अमरेन्द्र सिंह
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
रक्तदान शिविर में 50 ने कराएं रजिस्ट्रेशन व 35 ने किया ब्लड डोनेट
रक्तदान शिविर में नगर के पुलिस कर्मी,व्यापारी,समाजसेवी और मिडिया के लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर 50 लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया, वहीं 35 लोगों ने रक्तदान भी किया। संस्था के संरक्षक चन्द्र भूषण मिश्र कौशिक ने कहा कि मानव की सेवा और सहयोग से सच्ची आध्यात्मिक सुख व प्रेम की अनुभूति होता है। विपरीत स्थिती में इंसान की सेवा पुनित कार्य है।
रक्तवीर की टीम किसी की मौत खून की कमी से नही होने देगी –सतनाम सिंह
पिता संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) उन्होंने खुद 29 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिले और नगर में कोई भी मौत खून की कमी से नहीं होनी चाहिए,जिसके लिए वो खुद प्रतिबद्ध हैं और विशेष तौर पर उन्होंने टीम रक्तवीर का गठन किया है। इस टीम में केवल उनको रखा जाता है जो कि साल में दो बार रक्त दान करते हैं और ये टीम हमेशा सक्रिय रहती है।
साल में तीन ब्लड डोनेशन कैंप नगर में लगाएंगे–अमरेंद्र पांडे
किसी जरूरतमंद को ब्लड डोनेट करने के लिए, आज के ब्लड कैम्प में हिन्दी दैनिक के ब्यूरो चीफ अमरेंद्र पांडे जी का भी बहुत ही सराहनी योगदान रहा… और उन्होंने कहा कि हमारा फाउंडेशन और पिता संस्था साथ में मिलजुल कर साल में तीन ब्लड डोनेशन कैंप नगर में लगाएंगे.।
मनविंदर सिंह ने मुगलसराय आकर किया 50 वीं बार व रक्त दान प्रमुख समाजसेवी विकास गर्ग जी ने अपना 79 वां रक्तदान कर लोगों को किया मोटिवेट‚नारी शक्ति के रूप में पांच महिलाओं ने किया रक्तदान
पीडीडीयू नगर CO अनिरुद्ध सिंह जी ने भी अपनी उपस्थिति इस ब्लड कैंप में दर्ज की और लोगों को ब्लड डोनेशन के बारे में बहुत सारी अच्छी जानकारियां दी। और उनका उत्साह वर्धन किया। आज के ब्लड कैंप में बनारस से स्पेशल तौर पर मनविंदर सिंह जी ने मुगलसराय आकर 50 वीं बार रक्त दान किया, नगर के प्रमुख समाजसेवी विकास गर्ग जी ने अपना 79 वां रक्तदान कर लोगों को मोटिवेट किया इस ब्लड कैंप में साथ रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया जो कि इस ब्लड कैंप की सबसे बड़ी उपलब्धि रही, नारी शक्ति के रूप में पांच महिलाओं ने रक्तदान किया। आज के ब्लड डोनेशन कैंप में पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली (पिता संस्था) की तरफ से राजेश गुप्ता (महासचिव) तारीख अब्बास (प्रवक्ता) प्रकाश चौरसिया( उप सचिव) नितेश जैस,प्रिया जैस,अंकिता राज,प्रवीर यादवेंदु,अमित महलका (कोषाध्यक्ष) प्रवीण कुमार मुन्ना जी,विकास खरवार, आनंद गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी संजय शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।