रामयश चौबे
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली।माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली अध्यक्ष/ जनपद न्यायाधीश सुनिल कुमार चतुर्थ तथा पूर्णकालिक सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश शुक्ल के मार्गदर्शन मे तहसील विधिक सेवा समिति लीगल ऐड क्लिनिक तहसील चकियां के सचिव/तहसील दार सुरेश चंद्र के संरक्षण मे सोमवार को ग्राम पंचायत- पितपुर ( बलुआ पर)आगामी लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मार्च के सम्बंध में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गयाl
लोक अदालत में निर्णय के विरूध्द कोई अपील नही हो सकती
ग्रामीणों को बताया गया कि लोगों के समस्याओं जिसमें चेक बाउंस, आपदा क्षतिपूर्ति मामले ,क्रिमिनल अपील, बैंक लोन संबंधित,पारिवारिक विवाद,राजस्व विवाद, विद्युत संबंधित वाद,भूमि विवाद, वैवाहिक विवाद के विवादों को सुलझाने के लिए तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक दिवानी न्यायालय परिसर एवं कलेक्ट्रेट मे आयोजित होने वाली लोक अदालत मे वादों का पक्षों के मध्य आपसी सुलह समझौता के आधार पर विवाद निस्तारण कराया जा सकता है लोक अदालत मे निर्णय के विरुद्ध कोई अपील नही किया जा सकता है l
चकियां मे लीगल ऐड क्लिनिक/ कानूनी सहायता केंद्र कार्यालय स्थापित
उपस्थित ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से बंचित लोगों को लाभ दिलाने के लिए निःशुल्क प्रार्थना पत्र विधिक सहायता सुझाव के लिए तहसील चकियां मे लीगल ऐड क्लिनिक/ कानूनी सहायता केंद्र कार्यालय भी स्थापित किया गया जिसमें गरीब असहाय की निःशुल्क मदद किया जाता है उपस्थित लोगों को पम्पलेट भी वितरीत किया गया। जिसमें
पारा लीगल वालंटियर रजनीश कुमार,दिनेश कुमार,अंजु शर्मा,प्रेम कुमार ग्रामीण रोशनी देवी,चंदा देवी,रामबरन,धर्मेंद्र कुमार,जितेन्द्र कुमार,उपस्थित थे।