WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

चकिया से अवधेश द्विवेदी

वन विभाग भी पहचान –पहचान कर कब्जा हटवाता है‚रसूक वालों का कब्जा हटाने की मजाल नहीं

चकिया‚चंदौली। क्षेत्र के डोड़ापुर खालसा में चकिया रेंज के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया जिससे गांव वासियो में काफी रोस ब्याप्त है। वही गांव के लोगों का कहना है कि सिर्फ वन विभाग का बुल्डोजर हम असहायों ‚ गरीबों पर ही चल सकता है लेकिन जो कूबत वाले है बगल में ही सत्ता के पूर्व विधायक शारदा प्रसाद उनकी ओर देखने की भी हिमाकत वन विभाग नही कर सकता है। जब कि उनका पूरी तरह से वन भूमि पर कब्जा जमा हुआ है ।

विभाग के आंखों के नीचे कई अवैध कब्जे मौजूद लेकिन कानों पर जूॅ तक नही ‚आमजन क्षुब्ध

मुरारपुर के पास भी कुछ लोगों का उसी भूमि पर कब्जा जमा हुआ है कई साल से उनके उपर कोई कार्यवाही नहीं होती दूबेपुर पहाड़ के पास भी कब्जा है तो उसपे कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

जाने कब खुलेगी वन विभाग के लोगों की ऑखों की पट्टी ?

हम लोगों को लग रहा है कि वन विभाग के कर्मचारी उनसे पैसा लेकर के उनके उपर कोई कार्यवाही नहीं करते जो कुछ बलवान या बाहुबल किस्म के लोग हैं उनके उपर कोई कार्यवाही नहीं हो सकती क्यों की वन विभाग के कर्मचारी की आँखों पर पट्टी बंधी हुई है लोगो से जब हमारे संवाददाता ने बात किया तो यही समझ में आया कि कुछ ना कुछ तो झोल है । जहॉ वन विभाग की लापरवाही साफ तौर पर दिखती नजर आ रही हैं। वन विभाग का बुल्डोजर आये दिन कही ना कही हर वक्त गरीबों पर ही गरज पड़ता है ?

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow