खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़, चंदौली। थाना क्षेत्र के सेमरा कुसही गांव मे भूमि पर अवैध रूप से कब्जा को लेकर भाकपा (माले) किसान महासभा खेग्रामस आर वाई ए व एपवा के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
तहसीलदार व सी ओ ने दिया एक सप्ताह में निस्तारण का आश्वासन
मौके पर पहुंचे तहसीलदार अखिलेश कुमार गुप्ता व सी ओ नक्सल कृष्ण मुरारी शर्मा ने नियमानुसार समस्या का एक सप्ताह में निस्तारण कराए जाने का आश्वासन देकर के धरना समाप्त कराया।
कब्जा शुदा भूमि पर न्याय की गुहार‚निकाला जुलूस लगाएं नारे
आरोप है कि सेमरा कुसही गांव निवासी श्रवण यादव की भूमि को गांव का ही एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है।
प्रदर्शन कारियों ने जुलूस निकाल कर श्रवण यादव को न्याय दो बनाधिकार कानून लागू करो आदिवासी बनवासी वअन्य परंपरागत वन निवासियों को उजाड़ना बंद करो पुस्तोंं से बसें तथा खेती करते आ रहे आदिवासी बनवासी व अन्य परंपरागत वन निवासियों को उनकी जमीन का पट्टा दो गोंड आदिवासियों का जाति प्रमाण पत्र अतिशीघ्र बनाना शुरू करो‚ सोनाईत गांव की निर्मला देवी पत्नी रविंद्र को उनकी जमीन से बेदखल करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करो‚ ईत्यादि नारेबाजी भी किया।
सीमांकन कराये जाने के बाद भी अवैध रूप से किये गये कब्जा को नहीं हटाया गया
भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि बीते माह मे तत्कालीन तहसीलदार के नेतृत्व में लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने विवाद का निस्तारण कराने के लिए मौके पर पहुंच कर भूमि का सीमांकन भी किया था। फिर भी अवैध रूप से किया गया कब्जा को नहीं हटाया गया।
थाना पुलिस भी अवैध कब्जा धारी व्यक्ति का ले रही पक्ष– कामरेड श्रवन मौर्य
अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कामरेड श्रवन मौर्य ने कहा कि उच्चाधिकारियों से मिले आश्वासन पर अनिश्चितकालीन धरना को समाप्त किया जा रहा हैं। जिसका स-समय निस्तारण नहीं होने पर पुनः आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
वार्ता कर पांच सूत्रीय मांग पत्र
तहसीलदार व सी ओ नक्सल से वार्ता कर पांच सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा जिला उपाध्यक्ष कामरेड रामकृत कोल अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन जिलाध्यक्ष कामरेड मुन्नी गोंड इंकलाबी नौजवान सभा जिला काउंसिल सदस्य राजेश कुमार सोमारू गोंड श्रवण यादव सहित काफी संख्या में भाकपा(माले) कार्यकर्ता मौजूद रहे।