• चेयरमैन सभासदों ने नगर के विकास के लिए तैयार किया खाका
  • नगर पंचायत सभागार में बोर्ड की हुई विशेष बैठक
[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। बृहस्पतिवार को नगर पंचायत सभागार में नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 14 करोड़ 91 लाख 61 हजार रुपए का अनुमानित बजट बोर्ड के सभासदो ने पास कर दिया।

फायदे के साथ लंबी आय के बजट को सभासदों ने लगाई मुहर

चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर की बढ़ती आबादी और बेहतर सुविधा के लिए 2024-25 में 14 करोड़ 91 लाख 61 हजार से विकास करने का खाका तैयार किया गया है। जिसमें 14 करोड़ 89 लाख 51 हजार रुपए विकास के लिए खर्च करने और 2 लाख 10 हजार फायदे का प्रावधान बनाया गया है। फायदे के साथ लंबी आय के बजट को सभासदों ने मुहर लगा दी।

नगर पंचायत में पैसा आएगा कहा से जायेगा कहा

नगर पंचायत में विशेष बोर्ड बैठक के दौरान नगर पंचायत की आय के लिए जल मूल्य‚ सामुदायिक भवन शुल्क‚ दुकान किराया रिक्शा लाइसेंस शुल्क‚ भवन निर्माण शुल्क‚ पार्किंग शुल्क‚ गृहकर‚ आय‚ विविध जलकल‚ दुकान प्रीमियम से आय ‚पंचम राज्य वित्त आयोग जलकर दो प्रतिशत स्टाम्प शुल्क‚ पंडित दीनदयाल आदर्श नगर विकास योजना सहित तमाम मदों से आय किए जाते हैं। जिसमेंनगर के विकास के लिए नियमित कर्मचारी सफाई वेतन मार्ग प्रकाश सफाई सामग्री व्यय पेंशन पर व्यय भवन निर्माण पर खर्च मार्ग नाली निर्माण पर खर्च करते हैं तालाब जिर्णोद्धार पर खर्च विभिन्न मुकदमे पर खर्च संविदा कर्मचारियों पर आउट सोर्सिंग पर खर्च सफाई कार्य पर व्यय के साथ ही उन विभिन्न व्यवस्थाओं पर व्यय किए जाते हैं।

बैठक में रही इन सभासदों की मौजूदगी

विशेष बोर्ड बैठक के दौरान सभासद बादल सोनकर शाहीन बेगम मीना विश्वकर्मा ज्योति गुप्ता राधा देवी कमलेश यादव केसरी नंदन विजय वर्मा उमेश चौहान सहित तमाम सभासद और लेखा लिपिक राकेश रोशन शामिल रहे।
संचालन अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने किया।

[smartslider3 slider=”4″]