[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली।कंपोजिट विद्यालय मुजफ्फरपुर में अध्ययनरत कक्षा 8 की छात्रा प्रिया मोर्य पुत्री फिरंगी मौर्य ने ब्लॉक स्तर पर लिखित प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय मुजफ्फरपुर के साथ ही साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन किया और गांव का सम्मान बढ़ाया। तीसरा स्थान पाने के साथ ही उसका विद्यालय में पूरे जोशोखरोशो के साथ सम्मान किया गया ।

https://youtu.be/8RaihpglHMM


इस मौके पर प्रधानाचार्य वीरेंद्र मोहन सिंह ‚ सुमित सिंह‚ आलोक प्रताप सिंह‚ रामलाल ‚ फिरंगी मौर्य ‚ और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शशि प्रकाश दुबे उर्फ छोटक दुबे आदि सम्मानित लोगों उपस्थित रहे। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अगर बच्चेे ठान ले तो क्या नही कर सकते। हमारे विद्यालय के बच्चें आगे चलकर और अच्छी प्रगति करेंगे।

[smartslider3 slider=”4″]