Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

चकिया से अवधेश द्विवेदी

चकिया के पीतपुर नर्सरी का डी एफ ओ दिलीप श्रीवास्तव ने किया निरीक्षण

चकिया‚चंदौली। पीतपुर नर्सरी का मोका मुआइना डी एफ ओ रामनगर दिलीप श्रीवस्ताव के द्वारा किया गया । श्रीवास्तव ने दैनिक श्रमिक कर्मचारी अफरोज खाँ के कार्य सराहनीय बतलाते हुए कहा कि जैसे पीतपुर नर्सरी का देख रेख किया गया है वह काबिले तारीफ है। इसी तरह से सारे कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जाय तो वन विभाग के उपर कोई भी उंगली ना उठे।

वन विभाग में तैनात सरकारी कर्मचारी के द्वारा कार्यो का देख भाल सही तरीके से नही किया जा रहा है। वही दैनिक श्रमिक कर्मचारी के उपर ही वन विभाग के कार्यो का सारा दारोमदार है । सारे जगहों पर लगभग दैनिक श्रमिक कर्मचारी ही कार्य करते मिलते हैं जिस तरह से पीतपुर नर्सरी दिखाई दे रही है बाकी नर्सरी दिखाई नहीं दे रही है ।

वही बता दे कि दैनिक बेतनभोगी कर्मचारी अफरोज खा अपने कार्यों में काफी सजग रहते हैं उनकी प्रशंसा चाहे वन विभाग के एस डी ओ हो या डी एफ ओ हो करते रहते हैं निरीक्षण के दौरान डी एफ ओ दिलीप श्रीवास्तव ‚चंद्रप्रभा रेंजर विनोद पांडेय, चकिया रेंजर अश्वनी चौबे आदि मौजूद रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow