WhatsApp Image 2024-10-30 at 20.06.19
WhatsApp Image 2024-10-30 at 20.06.19
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30
Screenshot_6
Screenshot_6
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08(1)
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08(1)
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08
PlayPause
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

बदायू। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से दिल दहालने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक दो मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया। दो बच्चों की हत्या के बाद भीड़ आक्रोशित हो गई। उन्होंने आगजनी कर तोड़फोड़ भी की। 

सैलून चलाने वाले ने धटना को दिया अंजाम‚खेली मासूमों के साथ खून की होली

शहर की बाबा कॉलोनी में दो मासूम सगे भाइयों की कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी गई. सैलून चलाने वाले जावेद ने इस वारदात को अंजाम दिया. मंडी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है और एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है. पूरे इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं और भारी फोर्स तैनात किया की गई है. मासूमों की हत्या करने वाले साजिद को पुलिस ने तीन घंटे बाद ही मुठभेड़ में ढेर कर दिया. आखिर दो मासूमों की हत्या के पीछे की कहानी क्या है..आइए पढ़ते हैं  डबल मर्डर का पूरा घटनाक्रम…

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

देखें डबल मर्डर का घटनाक्रम

यह घटना बदायूं सिविल लाइन के बाबा कॉलोनी की है. मंडी समिति पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर मंगलवार रात 8 बजे विनोद कुमार अपनी पत्नी, मां और बेटों के साथ रहते हैं. मंगलवार को वह दूसरे जिले में किसी काम से गए हुए थे.  तीनों बच्चे घर की छत पर खेल रहे थे. घर के सामने सैलुन चलाने वाले जावेद ने इस घटना को अंजाम दिया.

 मृतक बच्चों की मां के मुताबिक, मंगलवार शाम को करीब साढ़े 6 बजे अपना सैलून बंद करके साजिद और जावेद विनोद के घर पर आते हैं.

संगीता से मांगे पांच हजार रुपये, और चाय बनाने के लिए कहा

दोनों संगीता से बात करते हैं और उससे मांगता है. आरोपी ने कहा कि हॉस्पिटल के लिए पांच हजार रुपये की जरुरत है.  संगीता ने अपने पति से बात करने के बाद साजिद को पांच हजार रुपये दे दिए.संगीता उनके लिए चाय बनाने रसोईघर में जाती है. साजिद चाय ऊपर मंगाने की बात कहताहै. दूसरा साथी जावेद नीचे बैठा रहा. मृतकों के बच्चों की मां ने बताया कि वो बड़े बेटे को लेकर छत पर गया. छोटे बच्चे से पानी मंगाया और मझले बच्चे से गुटका मंगाया.  साजिद दोनों बच्चों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर देता है।

मंजर इतना भयावह कि हर कोई दहला

आरोपी युवक ने मासूम बच्चों को उनके घर की छत पर ही मारा था। घटना स्थल का मंजर इतना भयावह था कि हर कोई दहल गया। पूरी छत पर खून बिखरा था। आयुष और अहान के तलवों पर भी खून लगा था। छत पर खून में सने उनके पावों के निशान भी थे। इससे साफ था कि दोनों बच्चे साजिद से बचने के लिए छत पर इधर-उधर भागे थे। 

ठेकेदार विनोद ठाकुर ने पढ़ने के लिए तीनों बेटों का दाखिला नजदीक के ही शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कराया था। आयुष कक्षा छह का छात्र था, जबकि अहान एलकेजी में पढ़ता था। पीयूष कक्षा तीन का छात्र है। उनके दोस्तों के मुताबिक, आयुष और अहान बहुत सीधे थे। वे घर से बाहर खेलने भी नहीं जाते थे। स्कूल में जरूर अपने दोस्तों से मिलते थे। पढ़ाई में भी होशियार थे।

बच्चे थे पढ़ाई में भी होशियार

ठेकेदार विनोद ठाकुर ने पढ़ने के लिए तीनों बेटों का दाखिला नजदीक के ही शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कराया था। आयुष कक्षा छह का छात्र था, जबकि अहान एलकेजी में पढ़ता था। पीयूष कक्षा तीन का छात्र है। उनके दोस्तों के मुताबिक, आयुष और अहान बहुत सीधे थे। वे घर से बाहर खेलने भी नहीं जाते थे। स्कूल में जरूर अपने दोस्तों से मिलते थे। पढ़ाई में भी होशियार थे।

क्या कहते है अधिकारी

बदायूं के डीएम मनोज कुमार ने बताया कि हमे सूचना मिली है कि मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी के एक घर में घुसकर एक शख्स ने 11 और 6 साल के दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों से शांति बनाए रखने के लिए कहा गया है. दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. मामले की जांच जारी है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow