अवधेश द्विवेदी
चकिया‚चंदौली। ग्राम पंचायत रघुनाथ पुर में पड़ने वाले रामपुर गांव के सड़क पर निर्माणाधीन गेट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है । बावजूद इसके ग्राम प्रधान तक को या किसी को भी नही पता की ठेकेदार है कौन ? जब हमारे संवाददाता अवधेश द्विवेदी ने जानना चाहा तो ग्राम प्रधान तक ठेकेदार का नाम नही बता पाये जिससे लगता हे कि कमिशनखोरी के चक्कर में सभी सरकार को ठेंगा दिखा रहे है। आज कल के नए ठेकेदारों के चक्कर में सरकार के विकास की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिससे ठेकेदार अपने जेब को भरने के चक्कर में सरकार के विकास पे पलीता लगा रहे हैं ।
निर्माण के दौरान ही प्लास्टर मे पड़नें लगी दरार
यह मामला एक नए ठेकेदार का है जो रामपुर सड़क पर गेट का कार्य लगभग पूरा करवा चुके है। जिसमें थर्ड क्वालिटी का ईट व सीमेंट का प्रयोग किया गया है। जिसमे उस सीमेंट के उपयोग करने से गेट के उपर प्लास्टर मे दरार पड़ गया है जिससे साफ –साफ दिखता है कि कमिशनखोरी के चक्कर में अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है । क्या है ये दस्तूर एक तरफ सरकार कार्यों की नदियां बहाती फिर रही है तो दूसरे तरफ अधिकारी व ठेकेदारों के चक्कर में कार्यों को धूल धूसरित किया जा रहा है । लगता है कि पूरे सिस्टम ही घोल मटोल बना हुआ है ?क्या कारण है कि विभाग जांच करने के बजाय चुप्पी साधे बैठा हुआ है लगता है सारा सिस्टम साइलेंट मोड में हो चुका है?