WhatsApp Image 2024-03-20 at 13.26.47
WhatsApp Image 2024-03-20 at 13.26.47
jpeg-optimizer_WhatsApp Image 2024-04-04 at 13.22.11
jpeg-optimizer_WhatsApp Image 2024-04-04 at 13.22.11
PlayPause
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ़‚चंदौली। चकिया नौगढ मार्ग पर लेड़हां मोड़ के समीप बीती रात कार सवार फर्नीचर ब्यवसायी आशीष मौर्या को रोक कर 04 की संख्या में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने असलहा से भयभीत कर सोने की चेन व 10 हजार रुपए नगद छीन कर आनलाइन 50 हजार रुपए की ठगी किया है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर अज्ञात लूटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर के आरोपों की जांच पड़ताल में जूट गई है।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

ब्यापारी के साथ नकाबपोशों ने की थी मारपीट और छिनैती

जनपद सोनभद्र के रावर्टसगंज कोतवाली अन्तर्गत बभभौली गांव निवासी फर्नीचर ब्यवसायी आशीष मौर्या पुत्र जगनलाल मौर्या मंगलवार को अपनी कार नंबर यू पी 64 ए जे 4975 से ब्यवसायिक कार्य में नौगढ बाजार आया था।
सायंकाल चन्द्रप्रभा बांध व राजदरी देवदरी जलप्रपात को देखने जा रहा था।
रास्ते में लेड़हां मोड़ – लोलरचुआ के बीच मोड़ पर जंगल में मौजूद 04 की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने कार को रोकवा कर जबरदस्ती चाभी निकाल लिया।
जिसका विरोध किए जाने पर असलहा को ब्यवसायी के कनपटी पर सटाकर मार पीट कर घसीटते हुए घने जंगल में ले जाकर सोने की चेन व 10 हजार रूपया नगद छीन लिया।

जान से मारने की धमकी के साथ आनलाइन मंगवाया 50 हजार रूपए

बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर ब्यवसायी को घर से आनलाइन 50 हजार रुपए मंगाने का दबाव बनाया।
घर फोन कर के ब्यवसायी ने अपनी पत्नी के बैंक खाता नंबर 312401000003883 मे से रूपया 50 हजार अपने बैंक खाते में टा्न्सफर मंगाया।
02 की संख्या मे बदमाशों ने ब्यवसायी को जंगल में रोके रखकर 02 बदमाश समीपवर्ती नौगढ बाजार पहुंच कर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक का क्यू आर कोड को साथी बदमाश के ह्वाट्स पर भेज दिया।
जंगल में ही क्यू आर कोड पर ब्यवसायी के मोबाइल से 50 हजार रुपए ट्रांसफर कराकर नौगढ बाजार में मौजूद दोनों बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से नगद रूपया ले लिया।
रूपया लेकर जंगल में पहुंचे दोनों लूटेरों ने अपने साथियों के साथ ब्यवसायी को कहीं पर सूचना नहीं देने की चेतावनी देकर बिना नंबर की 02 मोटरसाइकिलों से भाग गए।

तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर 04 अज्ञात लूटेरों के विरुद्ध धारा 392 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपों की जांच पड़ताल में ग्राहक सेवा केन्द्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फूटेज व मौके की जांच कर आवश्यक छानबीन की जा रही है
घटना की जानकारी पाकर बुधवार को दोपहर बाद अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने घटना स्थल का परीक्षण कर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow