- 11 माह से वेतन को तरस रहे हैं आउटसोर्सिंग पालिका कर्मी‚लगाई गुहार
- वेतन भुगतान नहीं होने पर पेयजल आपूर्ति बाधित करने की दी चेतावनी…
अमरेंद्र सिंह
डीडीयू नगर‚चंदौली। डी डी यू नगर पालिका के आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। धरनारत कर्मचारियों की माने तो 11 माह से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण वे भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और ठेकेदार पर कमीशन खोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार और अधिशासी अधिकारी कमीशन के चक्कर में वेतन दबा कर बैठे हैं। चेताया कि यदि आज दो माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया तो पूरे नगर की पेयजल आपूर्ति बाधित कर दी जाएगी।
दिपावली बीतने के बाद भी तरस रहे बेतन को आउटसोर्सिंग कर्मचारी
बता दें कि डीडीयू नगर पालिका के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन भुगतान 11 माह से नहीं हुआ है। जिसके कारण क्रोधित कर्मचारी धरना प्रदर्शन को बाध्य हो उठे। धरनारत कर्मचारियों ने बताया कि उनके द्वारा चार माह पूर्व भी चार दिनों तक नगर पालिका कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था। लेकिन उस दौरान धन नहीं होने का हवाला देते हुए दीपावली के पूर्व एक माह का वेतन भुगतान करने का आश्वासन देकर मामले को शांत करा दिया गया। लेकिन दीपावली बीतने के बाद भी एक माह तक का भुगतान नहीं किया गया।
बेतन भुगतान न होने की दशा में करेंगे धरना प्रदर्शन
आज तक वेतन भुगतान नहीं होने की दशा में आक्रोशित कर्मचारी धरनारत हैं। वहीं होली पर्व के पूर्व भी दो माह का वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक वेतन भुगतान सुनिश्चित नही होने की दशा में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों द्वारा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान धरनारत कर्मचारियों ने कहा कि दो माह का वेतन भुगतान नहीं किया जाता है तो बड़ी संख्या कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने को बाध्य होंगे और पूरे नगर में पेयजल आपूर्ति बाधित कर दी जाएगी।