खबरी पोस्ट नई दिल्ली : भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष से अपना सार्वजनिक जीवन शुरू करने वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन के संयोजक रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भ्रष्टाचार के आरोपों में ही गिरफ्तार कर लिए गए। शराब घोटाले में केजरीवाल को मनी लान्ड्रिंग मामले में ED ने बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार कर लिया।
ED ने पूछताछ के लिए 9 समन भेजे लेकिन पेश नहीं हुवे CM ARVIND KEJARIWAL :
ED ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए 9 समन भेजे थे. लेकिन केजरीवाल कोई ना कोई बहाना बनाकर ED के सामने पेश नहीं हो रहे थे. वहीं जब उन्हें 9वां समन मिला तो वह इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे. उनके द्वारा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई थी कि अगर वह पूछताछ के लिए ED के सामने पेश हैं तो उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा दी जाए. हालांकि हाईकोर्ट से केजरीवाल को राहत नहीं मिली. अब गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है ।
नहीं देंगे इस्तीफा जेल से चलेगी दिल्ली सरकार :
ईडी के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने की सूचना मिलते ही वहां पहुंचीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ARVIND KEJARIWAL की गिरफ्तारी के बाद कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे, मुख्यमंत्री बने रहेंगे और जेल से सरकार चलाएंगे। इसके पहले भी अरविंद केजरीवाल बयान देते आ रहे थे कि नरेंद्र मोदी मुझे गिरफ्तार करवाना चाहते हैं लेकिन मेरे जेल जाने के बाद भी जेल से चलेगी सरकार ।
देश में पहली बार कोई मुख्यमंत्री हुवा गिरफ्तार:
राजनीति के जानकारों की मानें तो केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले देश के किसी भी राज्य में ऐसा मौका नहीं आया, जब मुख्यमंत्री के पद पर बैठे किसी राजनेता को गिरफ्तार किया गया हो।