WhatsApp Image 2024-10-30 at 20.06.19
WhatsApp Image 2024-10-30 at 20.06.19
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30
Screenshot_6
Screenshot_6
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08(1)
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08(1)
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08
PlayPause
previous arrow
next arrow

▶️ चन्दौली पुलिस द्वारा संगठित/पेशवर अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई।
▶️ थाना नौगढ़ द्वारा कुछ माह पूर्व बोलेरो की लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
▶️ बोलेरो के ड्राइवर के वाहन से उतर जानें के बाद लेकर भाग गये थे बोलेरो
▶️ थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा नौगढ़ चकिया स्टैण्ड के पास से किया गया गिरफ्तार।
▶️ नौगढ़ के जंगली क्षेत्र से चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद भाग जाता था गृह जनपद

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में व कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा लूट की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त विकाश कुमार केशरवानी उर्फ राहुल गुप्ता पुत्र रामप्रसाद केशरवानी नि0 ग्राम मोनाई थाना मांडा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया कर लिया गया।

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

बोलेरो चोरी के घटना की तहरीर 23 दिसम्बर को ही दी गई

पिछले वर्ष 23 दिसम्बर को वादी धीरज गुप्ता पुत्र स्व0 जोखन गुप्ता निवासीय ग्राम शिकारगंज थाना चकिया ने तहरीर दिया कि एक व्यक्ति द्वारा मेरे पास फोन किया गया जिसने अपना नाम अजय बताया और कहा गया कि आपकी बोलेरो गाड़ी भाड़े पर चाहिए मुझे नौगढ़ अस्पताल पर जाना है। इस पर धीरज गुप्ता ने अजय और उसके 4 साथी को लेकर दाऊपुर गांव से सरकारी अस्पताल नौगढ़ आया और वापसी में सायंकाल 5.30 बजे शिकारगंज जा रहा था। रास्ते में दिलबगरा पहाड़ी के पास वह अपनी गाड़ी को खड़ा कर उतरकर पेशाब करने लगा कि गाड़ी में सवार पांचों व्याक्तियो ने गाड़ी का दरवाजा बन्द करके बोलोरो UP64 BT 0929 को लेकर फरार हो गये।
उपरोक्त घटना के बाद वाहन मालिक आनन्द सिंह S/O अजय सिंह पता सदापुर शिकारगंज थाना चकियाँ जनपद चन्दौली द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई थी। और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गयी थी।

थाना नौगढ़ का प्रयास लाया रंग ‚अभियुक्त हुआ शिकंजे में

जिसके क्रम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित अभियुक्त क्रम में सम्बन्धित थाना नौगढ जनपद चन्दौली को समय करीब 08.20 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की प्रचलित है। वही बता दे कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नौगढ़ जितेन्द्र बहादुर सिंह उ0नि0 अवधेश सिंह ‚ का0 संदीप यादव थाना ‚ का0 मेजर सिंह थाना नौगढ़ रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow