चंदौली में 1670 स्थानों पर होगी होलिका दहन:64 संवेदनशील और 25 अतिसंवेदनशील जगह चिन्हित, सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान रहेंगे तैनात चंदौली के डीडीयू नगर‚चकिया सहित जनपद में रविवार की रात 1670 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जिले में रविवार की रात 1670 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। सार्वजनिक स्थानों पर होलिका पर प्रह्लाद को गोद में लिए होलिका की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील होलिकाओं को भी चिह्नित किया गया है। वहीं होलिका दहन पर पूरा जिला होलियाना मूड में रहा।
सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ पीएसी बलों की भी तैनाती
जिले में 1670 स्थानों पर होलिका स्थापित की गई है। जिला प्रशासन की ओर से 64 संवेदनशील व 25 अतिसंवेदनशील होलिकाओं को चिह्नित किया गया है। इसे लेकर सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ पीएसी बलों की भी तैनाती की जाएगी। साथ ही समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए प्रयास करें। वहीं होलिका दहन से पूर्व युवा अपनी अपनी होलिका को ऊंचा करने में लगे रहे। नगर के गल्ला मंडी के समीप जीटी रोड पर लकड़ियों के ढेर पर होलिका की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसी तरह नगर के धर्मशाला रोड, राममंदिर, पटेलनगर, रविनगर, नई सट्टी, नई बस्ती, कुढ़े खुर्द, चतुर्भुजपुर, चकिया तिराहा सहित अन्य कई प्रमुख स्थानों पर होलिका स्थापित की गई है। वहीं होली के पूर्व बाजार में खरीदारी के लिए लोग जुटे।
रात साढ़े दस बजे भद्रा के बाद होगा होलिका दहन
फाल्गुन मास के पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है। वहीं चैत्र मास की प्रतिपदा को धुलेंदी होली खेली जाती है। इस वर्ष 24 मार्च की रात साढ़े दस बजे होलिका दहन किया जाएगा। 25 मार्च को होली होगी। नगर के चतुर्भुजपुर निवासी पं. कुंज बिहारी मिश्र ने बताया कि 24 मार्च को दिन 11.31 बजे से पूर्णिमा लग जाएगा। इस दिन भद्रा भी होगा। पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाता है। इसी वजह से भद्रा के बाद 24 मार्च की रात 10.27 बजे के बाद होलिका दहन किया जाएगा। इसके अगले दिन 25 मार्च को होली खेली जाएगी। बताया कि इस बार होलिका दहन खास होगा। होलिका दहन के वक्त सर्वार्थसिद्धि, लक्ष्मी, पर्वत, केदार, वरिष्ठ, अमला, उभयचरी, सरल और शश महापुरुष योग बन रहे हैं।