खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

[smartslider3 slider=”8″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र। सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुर्रीडीह के गौरसिंहा में होली खेल रहे लोगों पर भंवरों के झुंड ने हमला बोल दिया। इससे गांव में भगदड़ मच गई। हमले में बैगा (आदिवासी पुजारी) की मौत हो गई। छह से अधिक ग्रामीण जख्मी हो गए। उनका नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया।

बोला जंगली भवरों ने हमला ‚मचा भगदड़

ग्राम प्रधान विद्वंत कुमार घसिया ने बताया कि गांव में होलिका दहन हुआ। सुबह गांव के लोग गौरसिंहा स्थित डीहवार बाबा पर होलिका की धूल उड़ाकर होली खेल रहे थे। पीपल पेड़ ने नीचे स्थित डीहवार बाबा के धाम पर ग्रामीणों को बैठाकर बैगा रामकिशुन (54) पूजा पाठ संपन्न करा रहा था। इस बीच पीपल के पेड़ के ऊपर छत्ता लगाए जंगली भंवरों ने हमला बोल दिया। 

[smartslider3 slider=”7″]

भवरों ने दौड़ा – दौड़ा कर लोगो को डसा‚हुई मौत

अचानक भंवरों के हमले से भगदड़ मच गई। भंवरों ने दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को डंक मारा। हमले में रामदेव, रामकिशुन, मानिक, रामसुंदर, केवल, नंदू, राम प्रसाद जख्मी हुए। इसमें रामदेव की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाते समय रास्ते में मौत हो गई। चिकित्सकों के मेमो और ग्राम प्रधान की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शेष सभी घायलों को गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है।

[smartslider3 slider=”4″]