[smartslider3 slider=”8″]

मानवाधिकार की टीम की मतदाता जागरूकता रैली को डॉ परशुराम सिंह ने दिखाई हरी झंडी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

अलीनगर‚चंदौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के सहरोईयां गाव सभा में भारतीय मानवाधिकार की टीम द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली को वृक्ष वंधु परशुराम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर गांव भ्रमण के लिए रवाना किया ।

[smartslider3 slider=”7″]

हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए

इस दौरान उन्होने कहा कि उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें । उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।

पाॅच वर्षो में आने वाले इस महापर्व पर पहले मतदान तब जलपान करें–जिलाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय

रैली पूरे गांव का भ्रमण करते हुए प्रत्येक घर के दरवाजे पर जाकर मतदान की महत्ता को बताया। वही रैली भारतीय मानवाधिकार मिडिया सचिव मनोज मिश्र के दरवाजे पर पहुॅच कर एक सभा के रूप में तब्दील हो गयी। वही लोगो को संबोधित करते हुए भारतीय मानवाधिकार के जिला प्रभारी मिथिलेश पाण्डेय ने कहा कि मतदान का पर्व पांच वर्षो में एक बार आता है और आप सभी मतदान पर्व के दिन पहले मतदान तब जलपान करे। ताकि आप द्वारा चुनी सरकार आप के देश की दशा और दिशा तय कर आप को सुरक्षित व समृद्ध बनाये। वही इस अवसर पर हरगेन मिश्र, रामनिवास मिश्र, महानन्द मिश्र, राहुल, नन्दलाल, नामवर, ईश्वरी नारायण मिश्र, कृष्णा लाल मिश्र, उमेश, नरसिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”4″]