[smartslider3 slider=”8″]

अमरेंद्र कुमार सिंह

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डीडीयू नगर‚ चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से युवती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का फॉरेंसिक जांच कराने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

आई थी घर पर चाय बनाने और जलकर हुई खाक

अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में मोनिका उर्फ छोटी 20 वर्ष अपनी मा मंजू देवी के साथ रहती थी। बिगत दिनों की भांति शनिवार को सुबह भी अपनी मां के साथ वार्ड नंबर 9 मुगलचक में स्थित जीटी रोड किनारे कबाड़ की दुकान पर आयी और यहां मां बेटी चाय पीने के बाद मोनिका अकेले घर पर भोजन बनाने के लिए चली गई। अचानक घर के अंदर से धुआं निकलने पर लोगों ने इसकी सूचना मा मंजू देवी को पड़ोसियों ने दिया। आनन फानन में पहुंची मां ने अंदर से बंद दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया। लेकिन नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने किसी प्रकार दरवाजा खोला तो अंदर जलकर मृत हालत में मोनिका पड़ी हुई थी।

[smartslider3 slider=”7″]

फॉरेंसिक टीम ने की जांच –पड़ताल‚शव को भेजा पी एम हाउस

वही रखें उपले से धुआं निकल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पांच बहन क्रमशः ज्योति,शिवाली, बुचिया,सोनिका, व एक भाई शुभम गुप्ता उर्फ बाबू में सबसे छोटी होने के कारण मोनिका को छोटी के नाम से भी लोग प्यार में पुकारते थे।

पिता की पॉच वर्ष पहले ही हो चुकी थी मौत‚पाँच बहनों मेंं शेष की हो चुकी थी शादियां

पिता राजेश गुप्ता की 5 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा सभी बहनों की शादी हो चुकी थी।मौत की खबर सुनते ही मां के साथ बहने भी दहाड़े मारकर रो रही थी। एक भाई जो नशे का आदी होने के कारण घर से अलग कहीं अन्यत्र अपने परिवार के साथ रह रहा है।इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ शेषधर पांडेय ने बताया कि सुसाइड नोट्स पाया गया है ।जिसमें आर्थिक तंगी व शादी का बोझ को लेकर मौत का कारण दर्शाया गया है। इसके उपरांत विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

[smartslider3 slider=”4″]