खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली। लघु सिंचाई विभाग से स्वीकृत ब्लास्ट कूप निर्माण में मानक के विपरीत कार्य कराए जाने से क्षुब्ध लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर आनलाईन शिकायत दर्ज व उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कर के स्थलीय जांच कराए जाने की मांग किया है।
ठेकेदार की मिली भगत से कूप निर्माण में बरती गई घोर अनियमितता
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री राजकुमार वनवासी ने आरोप लगाया है कि जनपद चन्दौली के चट्टानी तहसील क्षेत्र नौगढ में किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ दिलाने के लिए लघु सिंचाई विभाग से वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 120 ब्लास्ट कूप निर्माण की स्वीकृति मिली थी।
जिसमें अधिकांश ब्लास्ट कूपों के निर्माण कार्य में संबंधित अवर अभियंता व ठेकेदार की मिलीभगत से बहुत काफी अनियमितता बरती गई है।
ग्रामीणों ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायती पत्र भेज कर लगाया आरोप
मनमाने ढंग से कुआं में चट्टानों की ब्लास्टिंग कराए जाने के साथ ही निर्धारित मानक के विपरीत निर्माण कार्य कराया गया है।
ग्राम पढौती के सुदामा पुत्र परगाश रामविलास पुत्र रामधनी निवासी कर्मा बांध लालब्रत पुत्र सरजू राजेन्द्र पुत्र रामजी निवासी ग्राम पण्डी ईत्यादि लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल व प्रमुख सचिव एवं मुख्य अभियंता लघु सिंचाई विभाग लखनऊ सहित अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि ब्लास्ट कूप की खुदाई गहराई व चौड़ाई मानक से बहुत कम कराकर पत्थर से कराई गई चिनाई में बालू का उपयोग नहीं कराकर भस्सी का प्रयोग कराया गया है।
जिससे चिनाई की गई दीवाल कभी भी धराशाई हो सकती है।
गलत तरीके से एक कुएं पर 9लाख का कराया गया भुगतान
वहीं काफी कम गहरा व चौडा़ ब्लास्ट कूप खोदे जाने से चट्टानी क्षेत्र में जलस्तर नीचे चले जाने पर पानी उपलब्ध नहीं हो पाएगा।
आरोप लगाया कि अभिलेखों में मानक के अनुरूप कार्य दर्शाकर शासन से निर्धारित धनराशि करीब 09 लाख रुपए प्रति कुआं की दर से भुगतान भी करा लिया जा रहा है।