WhatsApp Image 2024-03-20 at 13.26.47
WhatsApp Image 2024-03-20 at 13.26.47
jpeg-optimizer_WhatsApp Image 2024-04-04 at 13.22.11
jpeg-optimizer_WhatsApp Image 2024-04-04 at 13.22.11
PlayPause
previous arrow
next arrow

10 दिन पूर्व 322 एडीजे के स्थानांतरण के क्रम में 474 न्यायिक अधिकारियों के क्षेत्राधिकार बदले गए हैं। रजिस्ट्रार जनरल की अधिसूचना के अनुसार, स्थानांतरित एचजेएस अफसरों में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल मीरजापुर के पीठासीन अधिकारी राम प्यारे को कामर्शियल कोर्ट गोरखपुर का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासन ने वार्षिक स्थानांतरण में जिला न्यायालयों में नियुक्ति 950 से अधिक न्यायिक अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इनमें जिला जज स्तर के 17 अधिकारी जज खफीफा सिविल जज व अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सीजेएम एसीजेएम स्तर के 273 सिविल जज व अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) व जेएम स्तर के 171 न्यायिक अधिकारी हैं।

इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासन ने वार्षिक स्थानांतरण में जिला न्यायालयों में नियुक्ति 950 से अधिक न्यायिक अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इनमें जिला जज स्तर के 17 अधिकारी, जज खफीफा, सिविल जज व अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन), सीजेएम, एसीजेएम स्तर के 273, सिविल जज व अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) व जेएम स्तर के 171 न्यायिक अधिकारी हैं। इसी क्रम में 10 दिन पूर्व 322 एडीजे के स्थानांतरण के क्रम में 474 न्यायिक अधिकारियों के क्षेत्राधिकार बदले गए हैं।

देखें किसे किया गया इधर से उधर

रजिस्ट्रार जनरल की अधिसूचना के अनुसार, स्थानांतरित एचजेएस अफसरों में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल मीरजापुर के पीठासीन अधिकारी राम प्यारे को कामर्शियल कोर्ट गोरखपुर का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बदायूं सत्यप्रकाश को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल मीरजापुर का पीठासीन अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर की कामर्शियल कोर्ट के पीठासीन अधिकारी उदय प्रताप सिंह एलएआरआरए झांसी के पीठासीन अधिकारी और यहां के पीठासीन अधिकारी अंबर रावत को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल सहारनपुर का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।

कार्यक्षेत्र में किया गया भारी फेरबदल

एडीजे बदायूं सुनित चंद्रा (सोनू) को कामर्शियल कोर्ट गौतम बुद्ध नगर का पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल गाजीपुर के पीठासीन अधिकारी राहुल कुमार कात्यायन को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अयोध्या, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल सहारनपुर के पीठासीन अधिकारी संजय कुमार तृतीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बहराइच, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल देवरिया के पीठासीन अधिकारी संजय कुमार द्वितीय को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल मुरादाबाद का पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल अयोध्या के पीठासीन अधिकारी सत्यदेव गुप्ता को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बाराबंकी बनाया गया है।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बहराइच शेषमणि को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल अयोध्या का पीठासीन अधिकारी, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश ललितपुर महेश नौटियाल को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल गाजीपुर का पीठासीन अधिकारी, एडीजे मुजफ्फरनगर रजनीश कुमार प्रथम को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल औरैया का पीठासीन अधिकारी, एलएआरआरए गोरखपुर के पीठासीन अधिकारी मित्तर पाल सिंह को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बदायूं के रूप में नई नियुक्ति मिली है।

मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल बुलन्दशहर के पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार राय को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल देवरिया का पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल कानपुर नगर साउथ के पीठासीन अधिकारी ध्रुव कुमार तिवारी को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल रायबरेली का पीठासीन अधिकारी, यहां के पीठासीन अधिकारी महेंद्र नाथ को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल कानपुर नगर साउथ का पीठासीन अधिकारी और एडीजे बदायूं उदयभान सिंह को एलएआरआरए गोरखपुर का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। इसी क्रम में इलाहाबाद हाई कोर्ट में संयुक्त निबंधक पद पर कार्यरत अशोक कुमार श्रीवास्तव को कौशांबी में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर स्थानांतरित किया गया है।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow

एक अन्य अधिसूचना के अनुसार पांच अप्रैल को स्थानांतरित 322 एडीजे को स्थानांतरित जनपद न्यायालय में क्षेत्राधिकार सौंपा गया है और इस प्रक्रिया में इस पद के 474 अधिकारियों के क्षेत्राधिकार परिवर्तित किए गए हैं।