शिनाख्त नही होने के कारण शव रखा गया मर्चेरी हाउस में

कमालपुर से फकरे आलम की रिर्पोट

[smartslider3 slider=”8″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
धीना‚चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन के पश्चिम भैंसउर गाँव के सामने दोनों ट्रैक के बीच एक अज्ञात ब्यक्ति का शव मिलने की सूचना यस यम मीना कुमार द्वारा धीना पुलिस को दी गयी जिसपर धीना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया शिनाख्त नहीं होने पर शव को मर्चेंरी हॉउस शिनाख्त हेतु रखा गया है |

[smartslider3 slider=”7″]

मृतक की उम्र 30 वर्ष के आस पास‚सिर में चोट से मौत का अंदेशा

प्राप्त जानकारी अनुसार धीना यस यम मीना कुमार द्वारा ट्रैक पर शव होने की सूचना मेमो द्वारा धीना पुलिस को दी गयी जिसपर बरिष्ठ उप निरीक्षक खेदूराम भारती, उप निरीक्षक राम कुंवर मिश्रा कां आयुश कुमार गुप्ता, पी आर डी जवान को लेकर मौके पर पहुंचे |उन्होंने बताया कि पोल संख्या 724/14भैंसउर गाँव के सामने दोनों ट्रैक के बींच एक अज्ञात ब्यक्ति का शव जिसकी उम्र लगभग 30वर्ष पाया गया पहचान कराने की कोशिश की गयी पहचान न होने पर उप निरीक्षक राम कुंवर मिश्रा ने पंचायत नामा भरकर मर्चरी हॉउस चंदौली शिनाख्त हेतु रखवा दिया गया है |ऐसी आशंका ब्यक्त की जा रही है कि शव दोनों ट्रैक के बीच होने पर हो सकता है अप और डाउन में किसी ट्रेन के दाहिने तरफ वह ब्यक्ति रहा होगा और गिर जाने से सर में चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गयी है ।

[smartslider3 slider=”4″]