[smartslider3 slider=”7″]

आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम…

अमरेंद्र कुमार सिंह

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डीडीयू नगर‚ चंदौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवसा गांव के समीप नेशनल हाईवे -19 पर देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर आटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगाकर वाहनों के आवागमन को बाधित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स समेत उच्चाधिकारी पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा – बुझाकर हाइवे पर आवागमन आरंभ कराया। हालांकि पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही मृतक की बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी थी।

रेवसा गांव के समीप SRVS स्कूल के नजदीक हाइवे पर हुआ हादसा

बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवसा गांव निवासी शंकर यादव का पुत्र संतोष यादव पेशे से आटो चालक है। सवारी आटो लेकर वह अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रेवसा गांव के समीप एसआरवीएस स्कूल के नजदीक हाइवे पर अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर के कारण वह आटो से छींटकर रोड पर जा गिरा और अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिस ने बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

[smartslider3 slider=”8″]

जाम को हटाने के लिए SDM‚CO‚ASP पहुचे मौके पर‚काफी मसक्कत के बाद हटा जाम

पुलिस की इस तत्परता से आक्रोशित ग्रामीणों का जत्था हाइवे पर उमड़ पड़ा और हाइवे का आवागमन बंद कर दिया। जाम और हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स समेत एएसपी चंदौली विनय कुमार सिंह, एसडीएम मुगलसराय विराग पांडेय, क्षेत्राधिकारी मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह, सदर क्षेत्राधिकारी राजेश राय समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने -बुझाने में जुट गए। हालांकि इस दौरान हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार कई किलोमीटर तक पहुंच गई। काफी मशक्कत और समझाने और बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण माने तब जाकर पुलिस ने आवागमन आरंभ कराया।

परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कर होगी कार्यवाही

इस संबंध मे एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि एसआरवीएस स्कूल के समीप हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर आटो चालक की मौत हो गई है। पुलिस मृतक की बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए हाइवे जाम कर रखा था। समझा – बुझाकर आवागम आरंभ करा दिया गया है । मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

[smartslider3 slider=”4″]