खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज मुख्यालय से दोनों कक्षाओं के नतीजे (UP Board 10th, 12th Result) घोषित किए गए. निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) एवं यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव एवं सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये नतीजे (UP Board Result) घोषित किए.
UP Board 10th 12th Result Toppers
यूपी बोर्ड ने रचा इतिहास, 101 वर्ष के इतिहास में सबसे कम समय में रिजल्ट जारी कर बनाया नया कीर्तिमान
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 55,25,342 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा की शुरुआत 22 फरवरी से हुई थी। इसमें हाईस्कूल 27,49,364 और इंटरमीडिएट के 24,52,830 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2024 LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के 52 लाख से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं क्लास में 89.55% छात्र पास हुए हैं, इनमें 93.40% लड़कियां और 86.05% लड़के शामिल हैं. हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50% अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं अगर 12वीं बोर्ड रिजल्ट की बात करें तो इंटर बोर्ड का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.60% रहा है, जिसमें 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के शामिल हैं. 12वीं सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा ने 97.80% के साथ टॉप किया है।
बोर्ड की संख्ती के चलते 3,23,148 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं आए
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने एक बार फिर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी करने में रिकार्ड बनाया है। 12-12 दिनों में परीक्षा और मूल्यांकन का काम कराया गया। फिर 19 दिन तक लगातार काम करने के बाद शनिवार को शिक्षा निदेशक डाॅ. महेंद्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड के सौ वर्षों के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि इतने कम समय में परिणाम जारी किया गया है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 55,25,342 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा की शुरुआत 22 फरवरी से हुई थी। इसमें हाईस्कूल 27,49,364 और इंटरमीडिएट के 24,52,830 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा कराई गई। परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई थी। परीक्षाओं के बीच अवकाश कम दिए गए थे। नौ फरवरी तक 12 कार्यदिवस में परीक्षा पूरी करा ली गई। बोर्ड की संख्ती के चलते 3,23,148 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं आए।
मूल्यांकन के दौरान एक शिक्षक की हो गई थी हत्या
इस तरह 52,02,194 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा समापन के बाद मूल्यांकन के लिए 259 केंद्र बनाए गए। मूल्यांकन केंद्रों पर कापियां पहुंचाई गई और 16 मार्च से इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई। हाईस्कूल की कापियों के मूल्यांकन के लिए 94,802 शिक्षक और इंटरमीडिएट के लिए 52,295 शिक्षकों को लगाया गया।
मूल्यांकन के दौरान एक शिक्षक की हत्या हो गई थी। कई शिक्षक मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे थे। तब बोर्ड के अफसरों ने शिक्षकों से समन्वय बनाते हुए मूल्यांकन का काम जारी रखा और निर्धारित अवधि 30 मार्च तक काम पूरा करवा लिया।
हाईस्कूल के 24,62,026 और इंटरमीडिएट के 20,26,067 परीक्षार्थी सफल
मूल्यांकन होने के बाद परिणाम तैयार करने का काम लगातार चला। बोर्ड के अफसर और कर्मचारी छुट्टी के दिन भी परिणाम तैयार करने में जुटे रहे। बोर्ड सचिव ने पिछले वर्ष से पहले परिणाम जारी करने का लक्ष्य रखा था और उसे पूरा भी किया। सचिव ने बताया कि पिछले वर्ष 25 अप्रैल को परिणाम आया था। इस बार उससे पांच दिन पहले परिणाम जारी कर दिया है। इसमें से हाईस्कूल के 24,62,026 और इंटरमीडिएट के 20,26,067 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
यहां चेक करें अपने सब्जेक्ट वाइज मार्क्स
UP Board 10th Result 2024 Direct Link
UP Board 12th Result 2024 Direct Link
अब मिलेगा अंक बढ़वाने का मौका, जानें कैसे?
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की ऑनलाइन मार्कशीट चेक करने के बाद, जिन छात्रों को लगता है कि उनके मार्क्स अधिक होने चाहिए थे या वे अपने अंकों में कोई त्रुटि देखते हैं, तो उन्हें स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन में, मूल्यांकनकर्ता आपकी आंसरशीट्स की दोबारा जांच करेंगे और यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो आपके बढ़ सकते हैं. स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.
टॉप थ्री में शामिल मेधावी
हाईस्कूल रैंक-परीक्षार्थी-प्राप्तांक-विद्यालय
- 1. प्राची निगम – 591/600 – सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
- 2. दीपिका सोनकर – 590/600 – एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसैनगंज, फतेहपुर
- 3. नव्या सिंह – 588/600 – सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
- 3. स्वाति सिंह – 588/600 – बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज शेखपुर बिलौली बाजार पहाला, सीतापुर
- 3. दीपांशी सिंह सेंगर – 588/600 – सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज बघौरा ओरई जालौन
- 3. अर्पित तिवारी – 588/600 – रामा इंटर कॉलेज सराय दलपति सांगीपुर, प्रतापगढ़
इंटरमीडिएट
- 1. शुभम वर्मा – 489/500 – सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
- 2. विशु चौधरी – 488/500 – श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बरौत, बागपत
- 2. काजल सिंह – 488/500 – आरएसडीएम इंटर कॉलेज सलेमपुर गोसाईं, अमरोहा
- 2. राज वर्मा – 488/500 – सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
- 2. कशिश मौर्या – 488/500 – प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
- 2. चार्ली गुप्ता – 488/500 – एसपीआर इंटर कॉलेज बांसी सिद्धार्थनगर
- 2. सुजाता पांडेय – 488/500 – एआरडी इंटर कॉलेज बभानी, देवरिया
- 3. शीतल वर्मा – 487/500 – सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
- 3. कशिश यादव – 487/500 – न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मोरईबाग डलमऊ, रायबरेली
- 3. आदित्य कुमार यादव – 487/500 – शिवाजी इंटर कॉलेज 782 अर्रा कानपुर नगर
- 3. आंक्षा विश्वकर्मा – 487/500 – एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसैनगंज, फतेहपुर
- 3. पलक सिंह – 487/500 – एसपीआर इंटर कॉलेज बांसी, सिद्धार्थनगर
30 वर्षों की परीक्षाओं में वर्ष 2023 के बाद यह लगातार दूसरा अवसर है कि इस बार कहीं भी पुनर्परीक्षा नहीं करानी पड़ी–दिब्यकांत शुक्ल,माध्यमिक शिक्षा परिषद
इस बार पेपरों की सुरक्षा के लिए चार लेयर में टैंपर एविडेंट लिफाफों में प्रश्नपत्रों की पैकेजिंग कराई गई। 2.90 लाख वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। ऐसे ही तमाम एहतियाती कदम उठाए गए और शासन की मंशा के अनुरूप नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षा कराई जा सकी। – डॉ. महेंद्र देव, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) एवं सभापति
इस बार यूपी बोर्ड ने कई नए कीर्तिमान बनाए हैं। साथ ही बीते 30 वर्षों की परीक्षाओं में वर्ष 2023 के बाद यह लगातार दूसरा अवसर है कि इस बार कहीं भी पुनर्परीक्षा नहीं करानी पड़ी।
हाईस्कूल -रिजल्ट एक नजर में
- 0 कुल पंजीकृत – 2947335
- 0 परीक्षा में शामिल – 2749364
- 0 उत्तीर्ण – 2462026
- 0 उत्तीर्ण प्रतिशत – 89.55
- 0 2023 की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में 169119 कमी हुई है
- 0 2023 के सापेक्ष में उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.23 की कमी
- 0 कुल 1439243 बालकों में से 1238422 उत्तीर्ण
- 0 बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.05
- 0 कुल 1310121 में से 1223604 बालिकाएं उत्तीर्ण
- 0 बालिकाओं का रिजल्ट 93.40 फीसदी
- 0 परीक्षाएं 22 फरवरी से 09 मार्च के बीच कुल 8265 केंद्रों पर हुई।
- 0 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से 30 मार्च के बीच 259 केंद्रों पर हुई।
- 0 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 94802 शिक्षकों ने किया
रिजल्ट एक नजर में इंटरमीडिएट
- 0 कुल पंजीकृत – 2578007
- 0 परीक्षा में शामिल – 2452830
- 0 उत्तीर्ण – 2026067
- 0 उत्तीर्ण प्रतिशत – 82.60
- 0 2023 की तुलना में 190173 परीक्षार्थी कम रहे
- 0 2023 के सापेक्ष उत्तीर्ण प्रतिशत में 7.08 की वृद्धि
- 0 कुल 1341356 बालकों में से 1043289 उत्तीर्ण
- 0 बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत – 77.78
- 0 कुल 1111474 में से 982778 बालिकाएं उत्तीर्ण
- 0 बालिकाओं का रिजल्ट 88.42 फीसदी
- 0 परीक्षाएं 22 फरवरी से 09 मार्च के बीच कुल 8265 केंद्रों पर हुई।
- 0 प्रायोगिक परीक्षाएं 25 जनवरी से नौ फरवरी के बीच हुई थीं
- 0 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से 30 मार्च के बीच 259 केंद्रों पर
- 0 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 52295 शिक्षकों ने किया।
UP Board Result 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों और गुरुजनों को बधाई दी है.