[smartslider3 slider=”8″]

सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की गला रेतकर हत्या ‚ हत्यारे की तफ्शीश में जुटी पुलिस 

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

गोेंडा। छात्र की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। कातिल ने किशोर के चेहरे व पेट पर कई ताबड़तोड़ हमले किए। दोनों हाथ भी काट डाले।  रविवार की सुबह घर से 100 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत के पास उसका शव पड़ा मिला। हत्या की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीमें भी तफ्तीश में लगी हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

[smartslider3 slider=”7″]

मृतक गुरुकुल विद्यापीठ में कक्षा सात का छात्र

प्राप्त जानकारी के अनुसार इटियाथोंक थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा दलपतपुर खटिकनपुरवा निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उसका सबसे छोटा भाई मनीष कुमार यादव (15) क्षेत्र गोपालबाग स्थित गुरुकुल विद्यापीठ में कक्षा सात का छात्र था। गांव में दो लोगों के यहां तिलक समारोह था। वह रात में सबके साथ खाना परोसने में सहयोग कर रहा था, उसके बाद घर लौट आया। लगभग साढ़े दस बजे मां से लघुशंका जाने की बात कहते हुए घर से निकल गया। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। 

मनीष के हत्या की सूचना पर परिवार में मचा कोहराम

घरवालों ने समझा कि वह गांव में कार्यक्रम में ही होगा। रविवार की सुबह उनका चचेरा भाई रामबाबू सुबह गांव में ही निकला था, उसने गेहूं के खेत में उसका शव पड़ा देखा तो शोर मचाता हुआ घर की तरफ आया। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मनीष के हत्या की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। 

हाथ लगे अहम सुराग, जल्द होगा खुलासा –पुलिस अधीक्षक

इटियाथोक थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा दलपतपुर खटिकन पुरवा में छात्र की हत्या में अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। इटियाथोक थाने की पुलिस टीमें हत्यारोपी की तलाश कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि जल्द हत्या का खुलासा किया जाएगा।

[smartslider3 slider=”4″]