युवा समाज सेवी ने गोधना पहुॅचकर भेंट किया मोमेंटो‚दी शुभकामनाएं
त्रिनाथ पांडेय
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली।युवा समाज सेवी शुभम पाठक ने कृति त्रिपाठी को IAS बनने पर रुद्रा गार्डेन सिटी गोधना आकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होने कहा कि सभी मित्र गण साथ में हिमांशु तिवारी ,मनीष पाठक ,विनीत पांडेय ,सत्यम पाठक,शुभम तिवारी,रवि तिवारी ,के साथ मिलकर दीदी को मोमेंटो देकर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
बरहनी गाँव की कृति के पिता चकिया इंटर कालेज में वरिष्ठ सहायक
कृति ने UPSC civil service (IAS) की परीक्षा में AIR 149 रैंक हासिल की ,एक बार फिर से चंदौली ज़िले का नाम रोशन किया उसके लिए पुनः बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ। वही बता दे कि सिविल सर्विसेज की परीक्षा में चंदौली की कृति ने 149 वां रैंक; रंग लाया । बरहनी गांव निवासी कृति त्रिपाठी सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर आईएएस बनी हैं। उनके पिता उपेंद्रनाथ तिवारी राजकीय इंटर कॉलेज चकिया में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं।
149 वां रैंक हासिल कर किया जिले का नाम रौशन
चंदौली की होनहार बेटी कृति त्रिपाठी ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर जिले का नाम रौशन किया है। सिविल सर्विसेज 2023 के रिजल्ट मंगलवार को ही जारी किया गया। जिसमें बरहनी विकासखंड के उपेंद्र प्रकाश त्रिपाठी की बेटी कीर्ति त्रिपाठी ने 149वीं रैंक हासिल की है।