रामयश चौबे की रिर्पोट
आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई. होटल के सामने पुल पर वाहनों का जाम लग गया. आग इतनी भयावह थी कि इसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों के इंतजाम नाकाफी साबित हुए. आग की लपटें होटल के नजदीक अन्य बिल्डिंगों तक फैलने लगीं. अब तक होटल में फंसे करीब 45 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
पटना। पटना जंक्शन के पास एक होटल में भीषण आग लग गयी. गुरुवार को हुई घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम सक्रिय हुई और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। होटल के अंदर आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में अबतक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के सामने स्थित पॉल होटल में भीषण आग लग गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. इनमें से एक महिला का जला हुआ शव होटल से निकाला गया. वहीं, पांच लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है. बिल्डिंग में मौजूद करीब तीन दर्जन लोगों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया. इस दौरान आग से हुई अफरातफरी के कारण झुलसे और घायल हुए करीब 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब दो घंटे तक होटल में आग धधकती रही।
पटना के होटल में लगी भीषण आग
पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाल होटल में गुरुवार को आग लगी. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची. लेकिन आग की लपटें जिस तरह आसमान में उठी, आसपास के भी बिल्डिंग इसकी जद में आ गए. वहीं घंटों मशक्कत के बाद हाेटल में लगी आग पर दमकल की टीम ने काबू पाया. रेस्क्यू के लिए भारी संख्या में दमकल की गाड़ी मौके पर भेजी गयी. बताया गया कि जिस वक्त होटल में आग लगी, उस वक्त कई लोग अंदर मौजूद थे. आनन-फानन में क्रेन की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया.
6 लोगों की मौत की पुष्टि..
पटना के हाेटल पाल में लगी आग में झुलसकर दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि 4 लोगों ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. 12 जख्मी को आइसीयू में भर्ती कराया गया है. सेंट्रल एसपी चंद्र प्रकाश ने इसकी पुष्टि की है. मृतकों में एक महिला भी है. मृतकों में एक की पहचान कैमूर जिले के रहने वाले दिनेश सिंह के रूप में हुई है जो होटल पाल के ही कर्मचारी थे. जख्मी में एक महिला कोलकाता की है।
45 लोगों का किया रेस्क्यू– डी आई जी
अग्निशमन विभाग के DIG मृत्युंजय कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. होटल के अंदर कमरों की तलाशी की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं कोई इसमें फंसा तो नहीं है. उन्होंने बताया कि होटल से करीब 45 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. होटल में लगी आग की जानकारी उन्हें करीब 11 बजे मिली थी. फायर कर्मियों ने काफी हिम्मत से काम लिया.
अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया
आग लगने की वजह भी सामने नहीं आयी है. प्रशासन व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही. एनडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. होटल के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में जख्मी कोलकाता की एक महिला ने बताया कि उन्हें आग लगने की वजह नहीं मालूम. अचानक कमरे में धुआं भर गया और थोड़ी देर में वह बेहोश हो गई. बता दें कि आग की लपटें इतनी तेजी से फैली की पूरे होटल को अपनी जद में ले लिया. वहीं आसपास की बिल्डिंग भी इसकी चपेट में आयी है.
आग लगने की घटनाएं हुई तेज..
बता दें कि इन दिनों अगलगी की घटनाएं बढ़ चुकी हैं. प्रचंड गर्मी और धूप का सामना इन दिनों लोग कर रहे हैं. गर्मी में आग लगने की घटनाएं भी अब लगभग रोजाना सामने आ रही हैं. घर-मकान और खेतों में आग लग रहे हैं. वहीं लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी इसे लेकर दी जा रही है।
आग हादसे की जांच में जुटे अधिकारी
पॉल होटल में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. होटल में फंसे लोगों को बचाने के लिए प्रयास किए जाने लगे. होटल की बिल्डिंग में लगी आग बुझाने और नजदीक की अन्य इमारतों को उससे बचाने की कोशिश की जाने लगी. हवा के साथ आग की बढ़ती लपटों से लोग डरे हुए थे. मौके पर मौजूद पुलिस और अग्निशमन के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।