लखनऊ में खाना बनाते समय रविवार को सिलेंडर ब्लास्ट से मकान ढह गया. जिसमें एक मासूम समेत एक कि परिवार के चार लोग घायल हो गए. सभी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुॅचाया हास्पीटल‚सभी की हालत नाजुक
रविवार सुबह गुलाब के घर की महिलाएं किचन में खाना बना रही थीं। तभी सिलेंडर से गैस पाइप निकल गया और आग लग गई। घर वाले जबतक बाहर निकल पाते तभी तेज धमाके के सिलेंडर फट गया।हादसे में पूरा मकान ध्वस्त हो गया। मकान के नीचे दबने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां सबकी हालत गंभीर बनी हुई है।
रविवार को दिन में 11.55 की बारदात
सीएमओ मंगेश कुमार ने बताया, कि आज लगभग 11:55 पर चौक फायर स्टेशन पर सूचना प्राप्त हुई, कि थाना चौक के अंतर्गत शिया पीजी कॉलेज के पास एक गली में मकान गिर गया है. उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चौक फायर स्टेशन से 5330 और 3369 दो गाड़ियां घटना स्थल के लिए भेजे गए। घटनास्थल पर पहुंच कर देखा गया, कि गुलाब कश्यप का मकान सिलेंडर फटने के कारण गिर गया है. जिसमें चार लोग घायल हुए है. जिन्हें स्थानिय पुलिस की सहायता से उचित इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भिजवा दिया गया।
धमाका इतना जबरजस्त की दो मंजिला इमारत भी ढह गई
स्थानीय लोगों ने बताया, कि पिंकी पत्नी सुरेश कश्यप खाना बना रही थी. पाइप ढीला होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई, जिसकी वजह से सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने का धमाका इतना तेज था की, दो मंजिला इमारत धराशाई हो गई. जिसमें चार लोग राजकुमार कश्यप पुत्र रामलाल कश्यप उम्र लगभग 52 वर्ष,पिंकी पत्नी सुरेश कश्यप उम्र लगभग 38 वर्ष, विदिशा पुत्री सुभाष कश्यप उम्र लगभग 1 वर्ष,जगदीश पुत्र शालिग्राम कश्यप उम्र लगभग 70 वर्ष घायल हो गए. सभी का ईलाज चल रहा है।