WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में रविवार रात रिश्तों को शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया।जहा पर बुआ ने अपनी साढ़े तीन साल की मासूम भतीजी की पटककर गला दबाकर हत्या कर दी। राज छिपाने के लिए बालिका का शव चारपाई के नीचे छिपाकर कमरे में ताला बंद कर दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद कमरे का ताला तोड़कर शव निकाला गया। बालिका की मां की तहरीर पर बुआ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ननद भौजाई की रंजिश का शिकार बन गई मासूम

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी संतलाल निषाद विदेश में रहते हैं। घर पर उनकी पत्नी कुमारी अपने तीन बच्चों के साथ रहती है। कुमारी की पड़ोस में रहने वाली उसकी ननद अर्चना से रंजिश चल रही है। दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। रविवार शाम कुमारी की सबसे छोटी पुत्री आकृति (साढ़े तीन वर्ष) घर पर खेल रही थी। अचानक वह गायब हो गई। जब आकृति घर से गायब हुई तो कुमारी को संदेह हुआ। इसके बाद उसने अपनी पुत्री की खोजबीन शुरू की। जब उसका पता नहीं चला तो कुमारी ने अपने पिता गुरूदीन को मायके से बुलाया।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

कमरे के भीतर का नजारा देखकर कुमारी व उसके पिता हुए सन्न

कुमारी का आरोप है कि जब वह अपने पिता के साथ अर्चना के घर पर पहुंची तो उसके कमरे में ताला बंद था। वह घर के बाहर खड़ी थी। वहां उसने अर्चना से अपनी पुत्री के बारे में पूछताछ की तो वह झगड़ा करने लगी। कमरा खोलने को कहा तो वह बहाना बनाकर भाग निकली। इसके बाद कुमारी ने गोसाईगंज थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने के बाद अर्चना के कमरे का ताला तोड़ा गया। कमरे के भीतर का नजारा देखकर कुमारी व उसके पिता अवाक रह गए।

चारपाई के नीचे अर्चना का शव पड़ा देख कुमारी ने चीख से दहल उठा क्षेत्र

चारपाई के नीचे अर्चना का शव पड़ा था। यह देख कुमारी ने चीखपुकार मचानी शुरू कर दी। शोर सुनकर गांव के लोग अर्चना के घर के पास इकट्ठा हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कुमारी की तहरीर पर पुलिस ने अर्चना के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, सीओ प्रशांत सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर परिजनों से पूछताछ की।

पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

एसपी ने घटनास्थल का किया था निरीक्षण सूचना रात में ही पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द्र, सीओ जयसिंहपुर मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2024-10-30 at 20.06.19
WhatsApp Image 2024-10-30 at 20.06.19
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30
Screenshot_6
Screenshot_6
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08(1)
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08(1)
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08
PlayPause
previous arrow
next arrow