Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow
  • आइए देखे ऐसी कौन सी जगह है जहाँ पर किसी को अपने ऊपर एतबार नही ǃ
  • पार्टियों में बनी असमंजस की स्थिति।
  • 30 अप्रैल की शाम तक भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी घोषित नहीं हो सके हैं। 

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। नामांकन पत्र जमा करने को अब मात्र तीन दिन ही शेष बचे हैं, लेकिन भाजपा और कांग्रेस की ओर से न प्रत्याशी उतरे हैं और न ही नामांकन पत्र ही खरीदा गया। मंगलवार को तीसरे दिन बसपा व अपना दल के प्रत्याशी ने पर्चा खरीदा। अन्य छह दावेदारों ने भी पर्चे खरीदे। तीसरे दिन नामांकन जमा नहीं हुए। अब तक एक पर्चा ही जमा हो सका है।

आखिर कब खत्म होगा बी जे पी और कांग्रेस का सस्पेंश

मंगलवार को बसपा प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव ने चार सेट में नामांकन पत्र खरीदा। इसके अलावा अखिल भारतीय अपना दल के दावेदार ने भी एक सेट में परचा खरीदा। राष्ट्रीय किसान श्रमिक पार्टी के दावेदार ने भी चार सेट में परचा खरीदा। हिन्दुस्तान समाज पार्टी, राष्ट्रीय आदर्श पिछड़ा दलित समाज पार्टी के दावेदारों ने एक-एक सेट परचा खरीदा। तीन निर्दलों ने चार सेट परचा खरीदा। इस प्रकार मंगलवार को आठ दावेदारों ने 15 सेट परचा खरीदा। पर्चा खरीदने में भाजपा और कांग्रेस सबसे पीछे हैं, जबकि नामांकनपत्र जमा करने की अंतिम तिथि तीन मई है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि आखिर कब खत्म होगा बी जे पी और कांग्रेस का सस्पेंशǃ

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

प्रियंका गांधी पर असमंजस की स्थिति
एक दिन पहले तक यह करीब-करीब साफ हो गया था कि प्रियंका रायबरेली से चुनाव लड़ने जा रही हैं। सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है। मंगलवार को सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें चलने लगी हैं कि प्रियंका इस सीट से दावेदारी नहीं करेंगी। हालांकि रायबरेली की स्थानीय ईकाई इस बारे में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। उनकी निगाहें दिल्ली की ओर हैं। 

लापता सांसद के नाम से जानने वाले क्षेत्र में अब हो रहा विकास : स्मृति इरानी
 केंद्रीय मंत्री व अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने मंगलवार को राहुल गांधी का बिना नाम लिए उन पर हमला बोला। कहा कि 15 वर्ष तक यह क्षेत्र लापता सांसद के नाम से जाना जाता था, जबकि अब यहां विकास हो रहा है। छतोह के बाबा भगवान दास की कुटी पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने लोगों से सीधा संवाद किया और पूछा कि जब कांग्रेस का सांसद था तो मुफ्त का राशन मिलता था तो जवाब मिला, नहीं मिलता था।

ईरानी ने कहा कि समूह से जुड़कर ब्लाक में 390 बहनें बनी लखपति दीदी

इस दौरान उन्होंने छतोह ब्लॉक व अमेठी लोकसभा क्षेत्र में कराए गए कार्यों को गिनाया। कहा 20 मई को जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। लोकतंत्र को मजबूत करना है। बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में 3400 लोगों को आवास मिला है। 16670 किसानों को वर्ष में छह हजार रुपये खाते में जा रहा है। समूह से जुड़कर ब्लाक में 390 बहनें लखपति दीदी बनी हैं। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मंदिर पर दर्शन किया। उसके बाद केंद्रीय मंत्री ने इमरती कुआं के पास बाबा लंगुरिया दास पर माथा टेका। इस मौके पर विधायक अशोक कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह, रीता वर्मा, दिलीप यादव, राघवेंद्र पांडेय, अंकेश सिंह, ब्रजपाल पासवान मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2024-10-30 at 20.06.19
WhatsApp Image 2024-10-30 at 20.06.19
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30
Screenshot_6
Screenshot_6
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08(1)
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08(1)
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08
PlayPause
previous arrow
next arrow