नौगढ में दिन भर मची रही अफरा –तफरी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली।हैलो मैं कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बोल रहा हूं।
प्रदेश के एम एस एम ई खादी ग्रामोद्योग रेशम उत्पादन कपड़ा मंत्रालय कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के नाम से तहसील स्तरीय एक अधिकारी के मोबाइल पर आए कांल में चुनावी कार्यक्रम का आयोजन भेड़ा फार्म परिसर में निर्धारित होना बतला कर
तत्काल भेड़ा फार्म परिसर की साफ सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश मिलने से शनिवार को दिन भर सफाई कर्मचारियों की टीम ने साफ सफाई किया।
काल बैक पर अपने को बताया कैबिनेट मंत्री का प्रतिनिधि की जानकारी हासिल
जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था उसपर ब्लाक के अधिकारी ने कांल बैक किया तो जबाब में अपने आप को कैबिनेट मंत्री का प्रतिनिधि बतला कर नौगढ क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल कर ब्लाक के सफाईकर्मियों के बारे में पूछताछ कर तत्काल भेड़ा फार्म परिसर को साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया।
जिसपर तत्काल सफाई कर्मचारियों की टीम गठित कर भेडा़फार्म परिसर की साफ सफाई कराई गई।
बिना प्रोटोकाल व प्री सूचना के ही हो गई साफ सफाई
फोन आने के बाद से विभागाध्यक्ष भी हैरत में पड़ गये है कि भेडा़फार्म परिसर में किसी भी चुनावी सभा या कार्यक्रम का आयोजन होने संबंधी सूचना अभी तक नहीं प्राप्त हुई है।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के नाम से आए फोन पर साफ सफाई कराए जाने की बात कही जा रही है।