[smartslider3 slider=”7″]

अमरेन्द्र सिंह

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर ‚चंदौली। शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व मे रेसुब के अधिकारी व अन्य बल सदस्यो द्वाराडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म, वेटिंग हाल एरिया,आने-जाने वाली गाडियो के समय, फुट ओवर ब्रिज, बुकिंग काउन्टर, मेन पोर्टिको मे उपस्थित यात्रियो के बीच लाउड हेलर,बैनर,पम्पलेट के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।

दी गई हिदायतें बताया गया क्या करें क्या न करें

जागरूकता अभियान में बताया गया कि किसी अपरिचित या अनजान ब्यक्तियो द्वारा दिए गए खाने पीने की सामान को नही खाने,किसी सहयात्री से मेल जोल बढ़ाने वाले से ब्यक्ति से सतर्क रहने,व किसी भी हाल में खाने पीने का सामान अधिकृत वेंडर से ही खरीदने के लिए जागरूक किया गया।

किसी भी संदिग्ध ब्यक्ति को देखने या पाए जाने पर दें इसकी सूचना

नशाखुरानी एक सामाजिक बुराई व अपराध है।ऐसे किसी भी संदिग्ध ब्यक्ति को देखने या पाए जाने पर इसकी सूचना आरपीएफ,जीआरपी,स्टेशन कर्मचारी को दें।इस प्रकार की सूचना देने बावत टोल फ्री न0 139 का प्रयोग किया जा सकता है।इस अभियान में उप निरीक्षक आर एन राम,अर्चना मीना,प्रधान आरक्षी आर सी यादव,आर के सुब्रमण्यम,आर के पांडेय आदि शामिल रहे।

[smartslider3 slider=”4″]