अमरेन्द्र सिंह
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर‚ चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कालीमहाल में 11000 वोल्ट लाइन मरम्मत करने के लिए शट डाउन लेकर खम्भे पर चढ़ा 35 वर्षीय सागर नामक संविदा बिजली कर्मी अचानक करेंट आ जाने से उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जिसको आनन फानन में स्थानीय पीपी सेंटर पर इलाज के लिए ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
शट डाउन लेकर खम्भे पर चढ़ा‚बावजूद इसके अचानक तार में करेंट होने लगा प्रवाहित ‚जिससे झुलस कर गिरा नीचे
इसकी जानकारी होने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। जानकारी के मुताबिक अलीनगर अन्तर्गत काशीपुरा निवासी 35 वर्षीय सागर संविदा पर बिजली विभाग में लाइनमैन का कार्य करता है। सोमवार प्रातः 9 बजे वह कालीमहाल में 11000 वोल्ट सप्लाई में खराबी आ जाने पर उसको ठीक करने के लिये शट डाउन लेकर खम्भे पर चढ़ा। जैसे ही उसने कार्य शुरू किया अचानक तार में करेंट प्रवाहित हो गया। जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिर गया।
प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर रेफर ‚हालत जश की तश
वहां नीचे खड़े उसके अन्य बिजली कर्मियों ने तत्काल घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देकर सागर को पास के पीपी सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।ट्रॉमा सेंटर पर एसडीओ,जे ई व उसके साथी लाइनमैन समेत अन्य बिजली अधिकारी पहुंचकर उसके बेहतर इलाज की व्यवस्था में लग गये। समाचार लिखे जाने तक उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
मासूमों सहित परिजनों का रो –रोकर बुरा हाल
बताया जा रहा है कि सागर के छोटे छोटे बच्चे हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। ऐसे में देखना है कि बिजली विभाग सागर के इलाज में कितनी मदद करता है। इस बाबत एसडीओ विद्युत वितरण खंड द्वितीय दीनदयाल नगर ने बताया कि बिजली कर्मी करेंट लगने से झुलस गया है। हालत ठीक नहीं है अभी उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है। विभाग की तरफ से जो भी संभव होगा किया जायेगा।